दोस्तों क्या आप अपनी वेबसाइट में Spam comments और spam registrations से परेशान है अपनी वेबसाइट में Captcha Plugin लगाना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है ये Spam Comments आपकी वेबसाइट के Contact form और Registration form और comment से आते है और इसको Spam Bots द्वारा किया जाता है आज हम इस लेख के माध्यम से Best reCaptcha Plugin के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे की इनको कैसे कॉन्फ़िगर किया जाता है तो Best Captcha Plugin List को जानने के लिए इस लेख के साथ बने रहे तो दोस्तों शुरू करते है Best Captcha Plugin
CAPTCHA plugin क्या है ? – What is the CAPTCHA plugin
CAPTCHA आपकी website पर होने वाले Automatic bot spam or robot registrations और spam comments को रोकता है क्योंकि Captcha एक इमेज फॉर्म में पूछे जाने वाला question होता है bot or robot CAPTCHA solve नहीं सकते है। Captcha उपयोग Human और Bot के बीच अंतर करने के लिए किया जाता है।
एक तरह से यह आपकी साइट को Spammer attack से बचता है Sucure करता है जो आपकी साइट पर स्पैम कमेंट और स्पैम रजिस्ट्रेशन करना करना चाहते है।
दोस्तों आज हमने यहाँ वर्डप्रेस के लिए कुछ Best CAPTCHA plugins की लिस्ट बनाई हैं जो नीचे दी गयी है जिन्हें आप उपयोग आप अपनी वेबसाइट में कर स्पैमर अटैक से अपनी साइट को बचा सकते है ।

Google Captcha (reCAPTCHA) by BestWebSoft सबसे लोकप्रिय और best WordPress CAPTCHA plugin है। यह आपकी साइट को Spammer attack से बचाने के लिए login, registration, password recovery, comments, popular contact forms पर एक CAPTCHA जोड़ता है जो की Image Form में Question पूछता है और जिसे Bot या Robot solve नहीं कर पाते है।
यदि कोई यूजर एक फॉर्म submit करते हैं, तो उन्हें Captcha Solve करके यह बताना होता है कि वे रोबोट नहीं Humen हैं। यह लोगों के लिए आसान है पर bots/Robots के लिए मुश्किल है।अगर आप Captcha Question Solve नहीं कर पाते है तो वो आपको कमेंट और रजिस्ट्रेशन नहीं करने देगा इससे आपकी वेबसाइट स्पैमर से सुरक्षित हो जाएगी

Really Simple CAPTCHA WordPress.org Plugin में एक बहुत लोकप्रिय और best WordPress CAPTCHA plugin है। यह अकेले काम नहीं करता है यह विशेष रूप से Contact Form 7 के लिए बनाया गया है। जैसा की किसके नाम से पता चलता है इसका उपयोग करना आसान है। आप इसे आसानी से अपनी वर्डप्रेस साईट में install and configure कर सकते हैं।
3. Captcha Bank: Anti Spam Captcha Plugin

Captcha Bank Plugin एक शक्तिशाली WordPress Plugin है जो आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को Spam से बचाता है। Captcha Bank Comment, registration, Password Recovery, Login या सभी के लिए वर्डप्रेस रूपों में एकीकृत किया जाएगा। Comment या Registration पोस्ट करने के लिए, User को Image पर दिखाए गए कोड में टाइप करना होगा। यह Spam को Automatic बॉट से बचाता है। यह सुरक्षा के लिए एक extra layer जोड़ता है जो स्पैमर और बॉट्स को आपकी साइट से दूर रखता है। Akismet के साथ बढ़िया काम करता है। इसके अलावा पूरी तरह से WP, WPMU, और BuddyPress compatible है।
4. Advanced noCaptcha & invisible Captcha

Advanced noCaptcha & invisible Captcha आपको Comment Form, WooCommerce, Login, Register, Multisite User Signup, Lost Password, Reset Password, Contact Form 7, FEP Contact Form, bbPress New topic, bbPress reply to topic के बाद noCaptcha या अदृश्य कैप्चा दिखाएं । इसकी मदद से आप एक ही पेज में multiple CAPTCHA जोड़ सकते है।

यह Uber reCaptcha Plugin आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के WordPress Login Form, Registration Form, Comment Form में reCaptcha जोड़ता है। यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट को स्पैम कमेंट या ब्रूट-फोर्स अटैक्स से secure करने में मदद करता है। यह audio या image captcha types को supports करता है।