दोस्तों अगर आपकी भी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे की , WordPress साइट मे Login करने के लिए जो Login Url होता है वो www.website.com/wp-login होता हैऔर अगर आप एडमिन लॉगिन करना चाहते है तो उसका यूआरएल होता है www.website.com/wp-admin होता है | कोई भी इन्हे टाइप करके आसानी से आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के आपके लॉगिन पेज या एडमिन लॉगिन पेज पर आ सकता है | आपके वर्डप्रेस एडमिन डैशबोर्ड में लॉगिन करने की कोशिश कर सकता है |
सिक्योरिटी के हिसाब से ये आपकी साइट के लिए अच्छा नहीं है इससे बचने के लिए आप कस्टम Custom WordPress Login Url बना सकते है |या आप जो डिफ़ॉल्ट लॉगिन यूआरएल है उसको चेंज कर सकते है | WordPress Website blog में जो डिफ़ॉल्ट Login Url है उसको चेंज कर दिया जाए तो हमारी साइट की जो सेक्यूरिटी है वो बढ़ जाती है | अब किसी को आपकी साइट के डैशबोर्ड में Login करने के लिए Username and Password के साथ साथ उसको login पेज भी पता होना चाहिए |
WPS Hide Login Plugin के द्वारा कस्टम लॉगिन यूआरएल बनाना
WordPress साइट का Login Url चेंज करके के लिए WPS Hide Login Plugin इनस्टॉल करनी होगी |

Step1 – WPS Hide Login Plugin इनस्टॉल करने के लिए आप अपने wordpress dashboard में Plugin >> Add New पर click करके WPS Hide Login plugin search करिए और फिर उस plugin को Install करके Activate कर दीजिये |
Step2 – जैसे ही आप WPS Hide Plugin प्लगइन इनस्टॉल करके एक्टिवेट तो ये सेटिंग में एक नई मेनू आइटम WPS Hide Plugin नाम से बना देगा |
Step3– आप wordpress dashboard में Settings >> General में जाइए और WPS Hide Login पर क्लिक करे । जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो सेटिंग पेज ओपन होगा होगा | जैसा की नीचे फोटो में दर्शाया गया है

Step4– आपके Login url के सामने http://www.website.com के बाद उस field में आपको अपना Custom Login URL type करना है जैसे की अपना Newlogin, boss, name, इत्यादि | आप कुछ भी नाम Enter सकते है जिसे कोई आसानी से guess न कर पाए |
Step5– उसके बाद आप Save Changes button पर click कर दें और अपने New Custom login URL को कहीं नोट करके रखले अगर आप भूले तो याद आ सके |
इन्हे भी पढ़े –
- पेज बिल्डर क्या है और वर्डप्रेस बेस्ट पेज बिल्डर प्लगइन लिस्ट
- एलिमेंटर क्या है? एलीमेंटर से वेबसाइट कैसे बनाये
- 10 बेस्ट फ्री ई-कॉमर्स वर्डप्रेस थीम 2024
- बेस्ट ऑप्टीमाइज़्ड वर्डप्रेस थीम
- Best Free WordPress Themes List 2024
- 10 बेस्ट फ्री ई-कॉमर्स वर्डप्रेस थीम 2024
- बेस्ट फ्री ट्रेवल वर्डप्रेस थीम्स 2024
दोस्तों ऊपर बताई गयी विधि द्वारा आप आसानी से Custom WordPress Login URL बना सकते है और अब कोई Default login URL से login करने की कोशिश करेगा तो उसको Page Disabled का error दिखाई देगा |