दोस्तों क्या आप अपनी WordPress वेबसाइट और ब्लॉग पर Google AdSense विज्ञापनों को लगाने के लिए एक Best WordPress AdSense Plugin in hindi को Search कर रहे हैं?
वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने के लिए कई वर्डप्रेस थीम उपलब्ध हैं जो एडसेन्स कम्पैटिबल नहीं है । उनमे आप मनचाही जगह पर ads का प्लेस्मेंट नहीं कर सकते है जो कई साइट तो केवल केवल sidebar widget area प्रदान करते हैं जहां आप अपने विज्ञापन प्रदर्शित कर सकते हैं। जिसके कारण AdSense से कमाई बहुत कम होती है।
लेकिन WordPress.org में कई बढ़िया और easy to use adsense plugin है । wordpress में कई free और paid वर्डप्रेस विज्ञापन प्लगइन उपलब्ध हैं जिनसे आप इनका मैनेजमेंट Installation, ad placement बढ़िया तरीके से कर सकते है और कमाई बढ़ाने में मदद कर सकता हैं।
इस लेख में, मैंने सबसे बढ़िया WordPress Adsense Plugin लिस्ट बनायीं है जिनको आप इनस्टॉल करके आसानी से अपनी वेबसाइट पर गूगल एडसेंसे लगा सकते है । आप आसानी से एडसेंसे ऐड को बढ़िया तरीके से मांगे करके अधिक से अधिक एअर्निंग कर सकते है ।
वर्डप्रेस वेबसाइट में Ad management के लिए Adsense Plugin का उपयोग क्यों आवश्यक है – WordPress Adsense List In Hindi
कई वेबसाइट के ओनर और ब्लॉगर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Google Adsense विज्ञापनों पर पूरी तरह आश्रित हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से, वर्डप्रेस में कोई ऐसा बिल्ट इन फीचर नहीं है जोGoogle Adsense Ads Management मैनेजमेंट अच्छे से कर सके ।
इसके अलावा, अधिकांश WordPress Theme विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए स्थान प्रदान नहीं करती हैं रहते है।अगर उनका ad placment उनकी साइट पर बढ़िया रहे तो वो ज्यादा से ज्यादा एअर्निंग कर सकते है। इसलिए आपको अपनी वेबसाइट में manually google adsense code लगाना होगा । इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट की कई सारी फाइल्स में Manully कोड प्लेस करना होगा लिए थीम फ़ाइलों को edit and Customize करना होगा।
अगर आपने अपनी थीम चेंज कर दे तो फिर से नयी वर्डप्रेस थीम में आपको फिर से वर्डप्रेस की थीम फाइल्स में मैन्युअली कोड प्लेस करना होगा करना होगी ।
लेकिन एक अच्छा google adsense plugin आपको अपनी वेबसाइट पर कहीं भी आसानी से विज्ञापन Place लगाने की अनुमति देता है और आपको अपने earning को बढ़ाने में मदद करने के लिए google adsense लगा सकते है। इन प्लगइनस की मदद से आप अलग अलग जगह ads लगा कर देख सकते है
Best Google AdSense Plugins for WordPress

Ad Inserter बहुत ही पॉपुलर और user friendly Plugin है, इसके 300,000+ active install है । Ad inserter फ्री और Paid वर्जन में उपलब्ध सबसे बढ़िया वर्डप्रेस विज्ञापन प्लगइन है। यदि आप अपनी साइट पर एक adsense ads लगाना चाहते हैं, तो इसके मुफ्त संस्करण आपके लिए सर्वोत्तम हैं। advance feature फीचर के लिए आपको Paid Verison में अपग्रेड करना होगा।
यह प्लगइन Google AdSense, Google Ad Manager (DFP – DoubleClick for publishers), Amazon Native Shopping Ads, Media.net और रोटेटिंग बैनरों सहित सभी प्रकार के ads लगा सकते है।
Ad Inserter plugin की सबसे ख़ास बात है की इसमें के लिए कई तरह के ad placement ऑप्शन दिए गए है जिसको आप अपनी सुविधा के अनुसार लगा सकते है जैसे Post के अंदर, पोस्ट से पहले और बाद में, पोस्ट के बीच, पोस्ट एक्स्ट्रप्ट के पहले या बाद में आदि प्रदर्शित करने की अनुमति देता है।
इस प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने एड्स प्लेसमेंट के लिए परेशान नहीं होना होगा

advance ads एक सरल admanagement plugin प्लगइन है जो free और paid version संस्करणों में उपलब्ध है। यह आपकी साइटों पर ad management को आसान बनाता है । इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर AdSense, Chitika, Amazon, BuySellAds, DoubleClick, media.net सहित विभिन्न प्रकार के ads को आप इनस्टॉल कर सकते है ।
3.WP QUADS

WP Quads एक और सबसे अच्छा Ad Managment प्लगइन है जो वर्डप्रेस डायरेक्टरी में Free Verison में उपलब्ध है। यह प्लगइन अच्छी तरह से code किया गया है और 70,000 से अधिक वेबसाइटों पर उपयोग किया जा रहा है |
- Unlimited Ads – इस प्लगइन के द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर अनलिमिटेड ads प्लेस कर सकते है
- AMP Ads – ये एम्प पेज को भी सपोर्ट करता है
- Responsive Ads -इसे दिखाए जाने वाले Google ads रेस्पॉन्सिव होते है अर्थात वो डिवाइस के अनुसार अपना साइज चेंज करलेंगे |
- Visibility Conditions – इसमें आप ads की विजिबिलिटी को डिफाइन कर सकते है मीन्स आपको कोई एड्स डेस्कटॉप में दिखाना है और मोबाइल में बंन्द करना है वो आप कर सकते है|
- Automatic Ad detection – इस प्लगइन के द्वारा लगाए गए adsऑटोमेटिकली डिवाइस के अनुसार बेस्ट साइज सेलेक्ट करलेगा
- High Performance – इसको इस तरह से कोड किया गया है की इसको इनस्टॉल करने के बाद आपकी वेबसाइट स्पीड पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा |
- Google Auto Ads – इसके द्वारा आप गूगल ऑटो एड्स को और अच्छे से प्लेस कर सकते है
4.AdRotate

AdRotate के साथ आप आसानी से AdSense विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर कहीं भी Place कर सकते हैं। यह Media.net, Blind Ferret, Yahoo के साथ परफेक्ट काम करता है । Adverts, DFP, Google AdSense, Google Ad Manager, Bing Ads, Amazon Affiliates, Chitika, Doubleclick, JuiceAds और इसी तरह के कई अन्य विज्ञापन सर्वर और संबद्ध प्रोग्राम।
- शॉर्टकोड का उपयोग या थीम फ़ाइलों को Customize किए बिना Pages या Post में विज्ञापन डालें।
- किसी विज्ञापन को कितनी बार क्लिक किया गया है, इसे ट्रैक करें और इसे Cick-Through-Ratio (CTR) दिखाएं।
- इस प्लगइन द्वारा लगाए ads Automatically disale हो जाते है अगर ads expire हो गया है ।
- अपनी साइट पर विज्ञापन लगाने के लिए शॉर्टकोड, Wedgets या PHP का उपयोग करें।
इसे भी पढ़े –
- WordPress में Plugin कैसे इनस्टॉल करे
- WordPress Me Image Optimize Kaise Kare
- WordPress Me सभी प्लगइन्स को deactivate कैसे करें ?
दोस्तों आशा करता हु आपको Best Google Adsense Plugin लिस्ट पसंद आएगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी। आप अपनी वेबसाइट के ad management के लिए किस प्लगइन का उपयोग करते है कमेंट करके बताये |