What Is Widget – वर्डप्रेस में, widget कंटेंट ब्लॉक होते हैं जिन्हें आप अपनी साइट के sidebar, footer और अन्य क्षेत्रों में जोड़ सकते हैं। Widget वर्डप्रेस यूजर को कोड के बिना उनकी साइट के design और content को control करने के लिए एक सरल और आसान तरीका प्रदान करने के लिए बनाया गया है ।
अगर हम किसी WordPress साइट पर जाते है और साइडबार,फुटर में कंटेंट देखते है वो विजेट ही होते है । विजेट को हम विजेट एरिया में ही लगा सकते है । वर्डप्रेस में आपको कई default widgets प्रदान करता है । वर्डप्रेस की कई सारी थीम्स अपने कस्टम विजिट के साथ आती है ।
वर्डप्रेस में विजेट को कैसे ऐड करते है – How to Add Widgets in WordPress
जब आप पहली बार एक ब्लॉग शुरू करते हैं, तो अपने विजेट सेट करना पड़ता है नहीं तो आप को केवल वर्डप्रेस डिफ़ॉल्ट विजेट ही दिखाई देंगे।
विजेट का उपयोग करना बहुत आसान है और Widget को विजेट क्षेत्रों जैसे Sidebar, Footer, कोई और कस्टम विजेट एरिया में Drag और Drop कर उन्हें जोड़कर जोड़ा जा सकता है।
आप अपनी साइट पर उपलब्ध Widget की List को Appearance >> Widget पर जाकर देख सकते हैं।
वर्डप्रेस में विजेट ऐड करने के लिए आपको Appearance >> Widget पर जाना होगा

लेफ्ट साइट में Available Widget List विजेट की लिस्ट होती है और राइट साइड में Widget Area विजेट एरिया की लिस्ट होती है जहा पर आप अपने Available विजेट लेफ्ट साइट में विजेट लिस्ट से ड्रैग और ड्राप से लगा सकते है जैसा की फोटो में बताया गया है
किसी विजेट को हटाने के लिए विजेट एरिया से हटाने वाले विजेट को ड्रैग एंड ड्राप करके अवेलेबल विजेट लिस्ट पर पहुंचना होगा इससे विजेट हट जायेगा।
इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े
- WordPress Site का Full Backup कैसे करे
- Two Factor Authentication वर्डप्रेस में कैसे Configure करे
- Web Push Notifications वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे ऐड करे
- Sticky Post क्या होती है और WordPress Site में किसी पोस्ट को Sticky Post कैसे Create करते है
- WordPress Themes को Cpanel के File Manager द्वारा कैसे Install करे
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद जरूरी प्लगइन इनस्टॉल करे
- WordPress वेबसाइट में SVG Images File Upload कैसे करे
- WordPress Blog में Live Chat Widget कैसे Add करे
- WordPress Website Blog की Theme को कैसे Check करें