वर्डप्रेस में कांटेक्ट फॉर्म कैसे क्रिएट करे

Contact us पेज हर एक साइट का इम्पोर्टेन्ट Page होता है जहाँ पर आपकी साइट पर आने वाला विजिटर आपसे कांटेक्ट कर सकता है । आपकी वेबसाइट पर उपलबध सर्विसेज और प्रोडक्ट के बारे में ईमेल करके जान सकते है और आपको फीड बैक दे सकते है । दोस्तों आज हम बताएँगे की आप कैसे वर्डप्रेस ब्लॉग में कैसे कांटेक्ट फ्रॉम क्रिएट कर सकते है

Website या Blog में Best WordPress Contact Form कैसे Create करें

यदि आप एक WordPress user है, तो आप अपनी site पर आसानी से contact form create कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी coding की जरूरत नहीं पडती है। बस आपको अपनी साईट में Contact Form Plugin install और activate करनी होगी। यहाँ हम अपनी साईट में contact form create करने के लिए Contact Form 7 plugin का उपयोग करेंगे

दोस्तों वर्डप्रेस में कांटेक्ट फॉर्म बनाना बहुत ही आसान है WordPressसाईट पर contact form कैसे create करते है…..चलिए देखते है..

वर्डप्रेस में कांटेक्ट फॉर्म बनाने के लिए आपको सबसे पहले Contact Form 7 प्लगइन डाउनलोड और इनस्टॉल करना पड़ेगा यह एक बहुत ही पॉपुलर प्लगइन है इसके 5 मिलियंस से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है

Contact Form 7 Plugin को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद एक्टिवटे करे

जैसे ही आप Contact Form 7 प्लगइन को Install activate करेंगे तो आपके Dashboard में बायीं तरफ एक Contact नाम का आइकॉन बन जायेगा जैसा की नीचे चित्र में बताया गया है

आपको नया कांटेक्ट फॉर्म बनाने के लिए आपको Contact >> Add New पर click करना होगा जैसे ही आप ऐड नई पर क्लिक करेंगे एक नया Add New Contact Form पेज आएगा जैसे की नीचे चित्र पर दिखाया गया है

कांटेक्ट फॉर्म में दिए गए कांटेक्ट फॉर्म टाइटल में कांटेक्ट फॉर्म उसे के अनुसार कांटेक्ट फॉर्म का टाइटल दे और दिए गए फॉर्म में उपयोग में आने वाले एलिमेंट जैसे टेक्स्ट बॉक्स, टेक्स्ट एरिया, ईमेल बटन आदि को क्लिक करके फॉर्म में लगाए और अपना एक नया कस्टम फॉर्म बनाये जैसा आप चाहते है ।

नया कांटेक्ट फॉर्म बन जाने के बाद Save Button को प्रेस करे जैसे ही Save बटन प्रेस करेंगे तो कांटेक्ट फॉर्म पर एक शार्ट कोड आएगा जिसे आप कॉपी करके किसी भी पेज पर पेस्ट कर सकते है और कांटेक्ट फॉर्म वह शो करने लगेगा

इन्हे भी पढ़े –

बेस्ट वर्डप्रेस कांटेक्ट फॉर्म प्लगइन लिस्ट

दोस्तों इस प्रकार आप आसानी से Contact Form 7 Plugin का उपयोग करके कांटेक्ट फॉर्म बना सकते है

Leave a Comment