WooCommerce क्या है? इसकी संपूर्ण जानकारी हिंदी में ?

दोस्तों क्या आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते है ? क्या आप जानते है WooCommerce क्या है ? WooCommerce कैसे इन्टॉल किया जाता है ? WooCommerce का उपयोग करके कैसे ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट बनाते है ? क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट बनाना चाहते है ? आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना चाहते है ? इन सभी को देखते हुए WooCommerce सबसे अच्छा ऑप्शन है । इस आर्टिकल में आप जानेंगे की “WooCommerce क्या है ” कैसे ऑनलाइन स्टोर बनता है ? कैसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट बनती है ?

ईकॉमर्स वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए आपको सबसे पहले डोमेन और होस्टिंग लेना होगा । उस पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होगा इस तरह आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट रेडी होगी । इसके बाद आपको woocommerce प्लगइन को वर्डप्रेस पर Install करना होगा ।

अगर आपने अभी तक अपना डोमेन और होस्टिंग नहीं लिया है तो तो डोमेन और होस्टिंग कैसे खरीदते है और उस पर वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करते है इसकी और अधिक जानकारी के लिए इन आर्टिकल को पढ़ सकते है।

वर्डप्रेस में Theme कैसे Install करे

WooCommerce क्या है?


WooCommerce एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो आपको आपको ईकॉमर्स वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर बनाने में हेल्प करता है और इसके द्वारा आप ऑनलाइन स्टोर बना कर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते है । इसके द्वारा आप अपने ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट में प्रोडक्ट को ऐड रिमूव और सेल कर सकते है और पूरी शॉपिंग साइट को मैनेज कर सकते है।

WooCommerce प्लगइन वो सारे फंक्शन और फीचर प्रोवाइड करता है जिससे आप अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग साइट में कन्वर्ट कर सकते है। इसको इनस्टॉल करने के बाद आप अपनी ऑनलाइन दूकान चालु कर सकते है।

यह बहुत ही पॉपुलर प्लगइन है की इंटरनेट पर जितने भी ईकॉमर्स वेबसाइट या ऑनलाइन शॉपिंग है उसमे WooCommerce प्लगइन का उपयोग करके 45 प्रतिशत से ही ज्यादा Online store shopping website इस पर ही बना होता है।

WooCommerce के लाभ – Benefits Of WooCommerce

WooCommerce एक ओपन-सोर्स ई-कॉमर्स प्लगइन है जो वर्डप्रेस के लिए बनाया गया है. इसका उपयोग करके आप अपने बिज़नेस के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर या ऑनलाइन शॉप बना सकते है और उसे आसानी से मैनेज भी कर सकते है।

WooCommerce महत्वपूर्ण बेनिफिट्स है जो की निम्न प्रकार के है जैसे-

आसान सेटअप और कॉन्फ़िगरेशन – WoooCommerce को इनस्टॉल करना और सेटप करना बहुत ही आसान है यह यूज़र-फ्रेंड्ली इंटरफेस के साथ आता है और आपको बहुत से कस्टमीज़ेशन ऑप्शन भी देता है। इसको मैनेज करने के लिए आपको प्रोग्रामिंग या कोडिंग के नॉलेज की जरूरत नहीं है।

बहुत से कस्टमीज़ेशन ऑप्शंस : वूकमर्स आपको बहुत से थीम्स और प्लुगीन्स के साथ कस्टमीज़ेशन करने की सुविधा देता है जिससे आप अपने स्टोर को अपनी ज़रूरत के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते है।

फ्लेक्सिबिलिटी: WooCommerce आपको फिज़िकल और डिजिटल प्रॉडक्ट्स, सबस्क्रिप्षन्स, मेंबरशिप्स और अपायंट्मेंट्स के लिए भी सेल करने की सुविधा देता है।

स्कॅलॅबिलिटी: WooCommerce बहुत से प्रॉडक्ट्स और कस्टमर्स को हॅंडल कर सकता है, जिससे यह सभी बिज़्नेस के लिए सूटबल है।

सेक्यूर: WooCommerce की सेक्यूरिटी का ख़ास ध्यान रखा गया है और रेग्युलर्ली अपडेटेड किया जाता है जिससे यह ऑनलाइन ट्रॅन्सॅक्षन्स के लिए सेफ और सेक्यूर प्लॅटफॉर्म है।

इंटेग्रेशन: WooCommerce बहुत से पेमेंट गेट्वेस, शिप्पिंग प्रवाइडर्स और थर्ड-पार्टी सर्वीसज़ के साथ सीमलेस्ली इंटेग्रेट होता है जिससे आप अपने ऑनलाइन स्टोर को मॅनेज कर सकते है।

कॉस्ट-एफेक्टिव: WooCommerce एक फ्री प्लगइन है और आपको अडीशनल फीचर्स और ऐड-ऑन्स के लिए ही पे करना पड़ता है जो आपके स्टोर के लिए ज़रूरी है।

ओवरॉल, WooComemrceबिज़्नेसस और ईकॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन स्टोर के लिए एक रोबस्ट और फ्लेक्सिबल प्लॅटफॉर्म है जिससे आप अपने प्रॉडक्ट्स और सर्वीसज़ को ऑनलाइन बेच सकते है।

ई-कॉमर्स साइट बनाने वाले प्लगइन

हम आपके लिए कुछ बेस्ट इकॉमर्स वेबसाइट ढूंढ कर लाये है जिस पर आप एक कॉमर्स वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं

ई-कॉमर्स साइट के लिए बेस्ट प्लगिंस निम्न लिखित है –

  • Woocommerce
  • Bigcommerce
  • Shopping Cart software
  • WPforms
  • Jigoshop
  • Ecwid
  • Optinmonster etc

WooCommerce के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कैसे बनाये –

ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस प्लगइन से WooCommerce प्लगइन को Install करना होगा।

इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट में लॉगिन करे WordPress डैशबोर्ड में जायें।

डैशबोर्ड में ही दिए गए प्लगइन आइकॉन पर क्लिक करे जैसा की नीचे दिए गए चित्र में बताया गया है।

डैशबोर्ड >> प्लगइन >> add New


Add New में क्लिक करके WooCommerce Plugin Search करे और Woocommerce plugin Install और activate करे ।

अगर आपकी वेबसाइट पर वूकमर्स प्लगइन इनस्टॉल और एक्टिवटे हो गए है तो woocommerce प्लगइन को कस्टमाइज करना।

अब आप अगर Pages में जाएंगे तो आपको कुछ नए पेजेज जैसे Cart, MyAccount और shop पेज दिखाई देंगे अर्थात अब आपकी वेबसाइट में वूकमर्स सफलता पूर्वक Install कर लिया है ।

अब आपकी वेबसाइट में एक शॉप पेज दिखाई देगा जहा आपके द्वारा ऐड किये गए सारे प्रोडक्ट की लिस्ट और उनके प्राइस डिटेल्स के दिखाई देंगे जो की ग्रिड के फॉर्म में होगी

आप WooCommerce Plugin प्लगइन के अंदर प्रोडक्ट में जाकर प्रोडक्ट ऐड कर सकते है । जो प्रोडक्ट आप ऐड करेंगे वो ही आपको वूकमर्स शॉप पेज में दिखाई देंगे । जहा से आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और उसपर क्लिक करके उसके सपूर्ण जानकारी प्राप्त सकते है।।

अगर आप पूरी तरह से ऑनलाइन स्टोर या शॉपिंग कार्ट में अपनी वेबसाइट को बदलना चाहते है तो अब आपको अपनी वेबसाइट को वूकमर्स के कम्पेटिबल बनाना होगा । आपको अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करना होगा। अगर आपकी वेबसाइट कम्पेटिबल होगी तो वूकमर्स प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद ही शॉप पेज दिखाई देने लगेगा इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन बना सकते है इसके लिए आपको थोड़े बहुत Customization करना पड़ेंगे।

वूकमर्स में कई तरह की सर्विसेज और फीचर product दिए गए है उसको उनके अनुसार Customization करना पड़ता है इसके लिए आपको वर्डप्रेस और WooCommerce की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

अगर आप एक एडवांस और पूरी तरह से ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते है तो आपको वर्डप्रेस थीम बनाना और वूकमर्स टेम्पलेट की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए साथ ही साथ पेमेंट सिस्टम , पेमेंट गेटवे, Payment Send received, Paypal और प्रोडक्ट शिपिंग की संपूर्ण प्रोसेस की भी जानकारी होनी चाहिए। ये सभी जानकारी होने के बाद आप अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकते है और उसको चला सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

WooCommerce Plugin का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को मिंटो में ऑनलाइन स्टोर पर कन्वर्ट कर सकते है। यह एक बहुत ही बढ़िया प्लगइन है तो दोस्तों देर किस बात की है अपनी ऑनलाइन दूकान WooCommrece Plugin Install करके शुरू करिये और ज्यादा से ज्यादा सेल करके अच्छी earning करिये।

Leave a Comment