WordPress site में YouTube Subscribe Button कैसे Add करें
WordPress site में YouTube subscribe button Add बहुत ही आसान काम है। Youtube Subscribe Button आप दो तरह से add कर सकते हो पहला प्लगइन के द्वारा या मैन्युअली कस्टमाइज करके अपनी वर्डप्रेस साइट पर जोड़ सकते हैं।
इस WordPress ट्यूटोरियल में, मैं आपको बताऊंगा की कैसे आसानी से आप WordPress site में YouTube Subscribe Button कैसे Add कर सकते है है।
WordPress में YouTube Subscribe Button कैसे Add करें
यदि आपका एक Youtube Channel है और अपने चैनल पर WordPress साइट से संबंधित वीडियो पब्लिश करते हैं, तो अपनी WordPress साइट पर YouTube Subscribe Button Add करना एक अच्छा विकल्प है है। यह आपके Youtube Channel की Audience और ब्रांड Awareness को बढ़ाता है।
यहां मैं आपको वर्डप्रेस साइट पर YouTube Subscribe Button Add करने के दो तरीके दिखाऊंगा।
- Manually Code द्वारा
- WordPress plugin के द्वारा
यदि आप WordPress website में YouTube subscribe link manually add करना चाहते है, तो आपको अपनी Website में one line simple code insert करना होगा
1. Manually YouTube subscribe button add करना
यदि आप अपनी Website पर Manually YouTube subscribe link add करना चाहते है, तो आपको Google Developer website के YouTube subscribe button page पर visit करने की जरूरत होगी।
इस पेज में आपको अपनी Channel Name or ID enter करनी होगी इसके अलावा आप अपने YouTube subscribe button के लिए layout, theme, और subscriber count option का भी चुना सकते है। नीचे आप screenshot देख सकते है,

अपनी Subscribe button Configure करने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और Code कॉपी करें।
अब आप अपने WordPress साईट में admin login करें और Appearance >> Widgets पर क्लिक करें। इसके बाद text widget को अपनी किसी भी widget area में Drag and Drop करके YouTube subscribe button code को paste करें।
Code paste करने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।
इस तरह आपने सफलतापुर्वक अपने WordPress ब्लॉग और वेबसाइट पर YouTube subscribe button add कर लिया है।
2. YouTube Subscribe Bar Plugin की मदद से
सबसे पहले आपको अपने WordPress Blog या Website में YouTube Subscribe Bar plugin install और activate करनी होगी।
Plugin को activate करे
Pugin activate करने के बाद आपको Settings >> YouTube Subscribe Bar पर क्लिक करें।
Settings में आपको अपने यूट्यूब चैनल की YouTube channel ID add करें।
इसके अलावा आप अपनी पसंद के अनुसार layout, button theme, और show subscribers count भी चुन सकते है।
इस प्लगइन में और भी कई extra settings मौजूद है जिन्हें आप configure कर सकते है।
सभी Setting सावधानी पूर्वक congiure करने के बाद Save Changes button क्लिक करें।
यह plugin automatically आपकी साइट पर प्रत्येक YouTube video के नीचे आपकी YouTube Subscribe button दिखाना शुरू कर देगा
इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े –
- वर्डप्रेस में Back To Top Button Add कैसे करे
- Emojis क्या है और WordPress में 😃 Emojis Support कैसे Add करे
- वर्डप्रेस वेबसाइट का लॉगिन यूआरएल कैसे चेंज करे
- WordPress वेबसाइट का कम्पलीट बैकअप कैसे करे
- वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी
- वर्डप्रेस में Theme कैसे Install करे
- WordPress में Plugin कैसे इनस्टॉल करे
- पेज बिल्डर क्या है और वर्डप्रेस बेस्ट पेज बिल्डर प्लगइन लिस्ट
- एलिमेंटर क्या है? एलीमेंटर से वेबसाइट कैसे बनाये
- 10 बेस्ट फ्री ई-कॉमर्स वर्डप्रेस थीम 2024
इस तरह आप आसानी से अपनी साइट पर सब्सक्राइब बटन ऐड कर सकते है आपके चैनल को वेबसाइट के द्वारा सब्सक्राइब करना भी आसान होगा इससे आपके यूट्यूब चैनल का यूजर बेस बढ़ाने में मदद मिलेगी |