क्या आप WordPress Website के लिए बढ़िया सबसे अच्छा free WordPress slider plugin ढूंढ रहे है? WordPress साईट के लिए कई paid and free slider plugins आते है। इस आर्टिकल में, हमने कुछ best free WordPress slider plugin select किये है जो आपके साईट पर responsive video content slider में add करने में मदद करेंगे।
स्लाइडर क्या होता है-What Is Slider In Hindi
Slider Kya Hota hai – स्लाइडर के द्वारा आपकी किसी पोस्ट या डाटा विशेष फोटो, इमेज,वीडियो कंटेंट को स्लाइड फॉर्म स्वचालित रूप से चलने वाले स्लाइडर के रूप में वेबसाइट पर दिखाया जाता है स्लाइडर को कई तरीके से अट्रैक्टिव भी बनाया जा सकता है जैसे इसमें एनीमेशन डालकर या transition डालकर विजिटर का ध्यान आकृष्ट किया जाता है जिससे की विजिटर का ध्यान इसी Content पर जाए और वो इसको चला कर देखे और आपके द्वारा पेश की गयी जानकारी को अच्छे से देख और समझ सके ।
वेबसाइट में स्लाइडर का उपयोग कहाँ पर करना चाहिए
जब भी आपके पास कुछ विशेष महत्व पूर्ण डाटा सेट है जो इमेज, वीडियो के फॉर्म में है है जिसको आपके विजिटर को देखना है उस समय आपको इसे शो करने के लिए स्लाइडर का उपयोग करना चाहिए । स्लाइडर आप अपनी वेबसाइट के फ्रोंटपेज / होमपेज Header, Page, Post,पर या पोस्ट में कर सकते है |
दोस्तों, WordPress में कई ऐसी थीम्स होती है जो built in स्लाइडर के साथ आती है अर्थात उनमे स्लाइडर दिया रहता है और कुछ स्लाइडर के बिना आती हैं। यदि आप अपनी साईट पर ऐसी थीम का उपयोग कर रहे हैं जिसमें Slider उपलब्ध नहीं है, तो आप उसको कस्टम कोडन करके लगा सकते है या फिर आप नीचे दी गयी इस Free WordPress Slider Plugin सूची से अपनी वर्डप्रेस साइट के लिए कोई भी slider plugin चुन सकते हैं।
WordPress Best free slider plugin List

MetaSlider टीम Teamp Updraft द्वारा developed एक बहुत बढ़िया ही free WordPress slider plugin है। इसका उपयोग करके, कुछ ही समय में unique, SEO-optimized slideshow बना सकते हैं। MetaSlider एक सरल और सहज इंटरफ़ेस के साथ आता है। इसको कस्टमाइज करना भी आसान होता है और इसमें ढेर सारे ऑप्शन दिए है जिसका उपयोग करके आप इसको और सुन्दर बना सकते है । यह Beginners, developers के लिए सबसे अच्छा वर्डप्रेस स्लाइडर प्लगइन है। यह 4 प्रकार के स्लाइड शो बनाने की सुविधा प्रदान करता हैं – Flex Slider 2, Nivo Slider, Responsive Slides, Coin Slider। वर्डप्रेस रिपॉजिटरी में इसके 800,000+ से भी ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है
Meta Slider Key Features
- Gutenberg compatible
- Full-width slideshow
- Drag and drop slide reordering
- Image cropping
- Fast, Responsive and SEO-optimized
- Simple, easy to use interface – perfect for individual users, developers & clients!
- Themes – includes 11 free professional slideshow themes

Master Slider एक बढ़िया WordPress Slider प्लगइन है । यह एक Seo friendly responsive और video slider है free slider plugin है, जो किसी भी device के अनुसार बढ़िया तरीके से एडजस्ट हो जाता और अपने साइज को डिवाइस के अनुसार एडजस्ट करता है। इसका इंटरफ़ेस उपयोग करने में बहुत आसान है और यह slider बनाने के लिए Drag and Drop feature प्रदान करता है। यह super smooth transitions और touch navigation support के साथ आता है और ये fully customizable है। Master Slider किसी भी WordPress theme के साथ पूरी तरह से compatible है। WordPress रिपॉजिटरी में इसके 100,000+ से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है । यह सभी मैं ब्राउज़र के साथ कम्पेटिबल है ।
Master Slider Key Features
- Drag and Drop Slider Creation
- Fully Responsive
- Touch Swipe Navigation
- 6+ Slide Transitions
- Fully Customizable Thumbnail and Tabs
- 6 Modern and Unique Skins
- Mouse Wheel Navigation

Slider WD भी एक Best free WordPress slider plugin है जो 10web द्वारा बनाया गया है आपकी website के pages, posts, theme header या किसी भी स्थान पर fast loading, responsive and SEO-friendly sliders जोड़ने सुविधा प्रदान करता है । यह images & videos दोनो प्रकार के slides को supports करता है और Visitor को बेहतर user experience प्रदान करता है। इसमें विभिन्न प्रकार के transition effects मौजूद हैं और इस प्लगइन के द्वारा आप झटपट आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए Slideshow बना सकते है।
Slider WD Key Features
- Multiple transitions and layer effects
- Image watermark
- Easy to set up and use
- Fully Customization
- Create Beauty full and attractive slider

Meteor Slides एक shortcode, widget, or template tag के साथ आपके ब्लॉग पर slideshows बनाने सुविधा प्रदान करता है । यह slideshow के लिए responsive and fluid themes प्रदान करता हैं। इसमें 20 से अधिक transition styles मौजूद है जो jQuery साइकिल द्वारा संचालित। इसके 40,000+ से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है। काफी लम्बे समय से ये प्लगइन वर्डप्रेस रिपॉजिटरी में अपडेट भी नहीं हुए है लेटेस्ट Version के साथ इसकी Compatibility में कुछ प्रॉब्लम हो सकती है ।
Meteor Key Features
- Easy integration
- Mobile Friendly
- Multiple Slideshows
- 20 Transition styles
- Slideshow navigation
इन्हे भी पढ़े –
- बेस्ट वर्डप्रेस ऐंटी स्पैम प्लगइन लिस्ट
- बेस्ट इमेज ऑप्टिमाइजर प्लगइन लिस्ट
- 5 बेस्ट रिलेटेड पोस्ट प्लगइन लिस्ट
- Autoptimize Plugin क्या है और इसको कैसे कॉन्फ़िगर करते है
- बेस्ट वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन हिंदी
- बेस्ट फ्री वर्डप्रेस स्लाइडर प्लगइन लिस्ट
दोस्तों, अगर यह Free Best WordPress Slider आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुई है, तो इसे अपने दोस्तों से share करना न भूलें, कृपया कमेंट करके बताये आपने ऊपर बताये गए प्लगइन में से कौनसी प्लगइन अपनी वेबसाइट के लिए चुनी है।