बेस्ट लेज़ी लोडिंग प्लगिन्स लिस्ट – What is Lazy Loading In Hindi
यदि आप अपनी WordPress website में lazy load plugin install करते है तो आपकी image loading तभी होगी जब कोई user आपकी पेज को scrolls-down करेगा। यह lazy loading image आपके Website page load time को काफी हद तक Improve और bandwidth save करते है ।
दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे किसी भी वेबपेज में image loading होने में अधिक समय लेती हैं और यह इसके Size पर भी Depend करता है और यदि आपके webpage में बहुत सारे images हैं, तो ये आपके page load time को बढ़ा देता है अर्थात आपके website loading speed को धीमा कर देता है पहले साड़ी इमेजेज लोड होगी तब Webpage Show होगा । दोस्तों यंहा हम आपको best lazy load images plugin के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप अपनी website page की loading speed को easily बढ़ा कर सकते है।
Lazy load Plugin images के लिए कैसे काम करता है?
इसका मुख्या उपयोग Selected Images जो आप देखना चाहते है को लोड करना है आपकी blog post images को एक साथ लोड करने के बजाय lazy load plugin केवल उन्ही images को load करती है जो users के screen पर दिखाई देती है। अर्थात जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पेज को scrolls down करता है तब यह lazyload plugin आपकी website images को लोड करती है।
Best Lazy Load plugin to increase website speed
1. WordPress Infinite Scroll- Ajax Load More
यह Lazy Load वर्डप्रेस प्लगइन, अजाक्स-संचालित प्रश्नों की मदद से Lazy Loading पेज, पोस्ट, एकल पोस्ट, टिप्पणियां आदि के लिए है। अजाक्स लोड मोर को विशेष रूप से Infinite Scrolling के लिए बनाया गया है। यह प्लगइन अजाक्स लोड मोर शोर्ट बिल्डर के साथ आता है। इसका उपयोग कस्टम वर्डप्रेस क्वेरी बनाने के लिए किया जा सकता है। यह प्लगइन WooCommerce और आसान Digital Downloads के साथ भी काम करता है । इस प्लगइन की अन्य विशेषताओं में Query Paramenter, Repeater Templates, Multiple Instances, Ajax Filtering और बहुत कुछ शामिल हैं।
यह Lazy Load Plugin आपकी वेबसाइट पर वीडियो के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह Lazy Load “Lite YouTube Embeds” डालकर आपके वीडियो को लोड करता है, जो वीडियो को उत्तरदायी एम्बेड के माध्यम से जाने की अनुमति देकर तेजी से लोड करता है। यदि आप एक ही पृष्ठ पर कई वीडियो एम्बेड कर रहे हैं तो आप इस प्लगइन का कुशलता से उपयोग कर सकते हैं। यह प्लगइन अधिकतम ब्राउज़र संगतता के लिए भी परीक्षण किया गया है।
इस प्लगइन में किसी भी प्रकार की सेटिंग या customization option नहीं दिए गए है | इस प्लगइन को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है इसे केवल blog या website पर केवल install और activate करना होगा बाकी काम ये plugin automatically करलेता है | जैसे ही इसको इनस्टॉल करो ये आपके wordpress website पर कार्य करना शुरू कर देगी।
Lazy Load by WP Rocket plugin आपके content image, widget image, post thumbnails, Gravatars, iframes पर Apply होती हैं। साथ ही साथ यह आपके site पर HTTP requests को कम करके site load time को improve करती है।
4. a3 Lazy Load
a3 Lazy Load बहुत ही उपयोगी और सरल प्लगइन है यह प्लगइन वेबसाइट के वेबपेज के load speed को बेहतर करने में मदद करता है। इसमें image lazy loading के साथ iFrame and video lazy load feature भी शामिल है। a3 Lazy Load में आप अपने blog posts के लिए lazy load effect का भी चुनाव कर सकते है। इसमें और भी कई सारी settings और customizations मौजूद है जिन्हें आप अपने blog के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
5. Lazy Load
यदि आप सिंपल और रेडी तो उसे प्लगइन चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है इसमें किसी भी प्रकार की settings या customizations मौजूद नहीं है। इसे केवल आपको अपने blog या website पर install और activate करना होगा plugin automatically आपके blog पर कार्य करना शुरू कर देगी।
6. BJ Lazy Load
आप BJ Lazy Load plugin को content, text widgets, post thumbnails, Gravatars, images, और iframes पर Apply कर सकते हैं। BJ Lazy Load setup भी बहुत आसान है। यह प्लग इन आपको अपनी साईट पर low resolution version image भी दिखाने की अनुमति प्रदान करता है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, आपको image sizes regenerate करना होगा।
यह lightweight jQuery lazy load plugin है जो आपके blog पर number of requests को कम करके page loading time improve करती है। यह data URI scheme का इस्तेमाल करके HTTP requests की संख्या को कम करता है। यह प्लगइन काफी टाइम से अपडेट नहीं हुए है |
WP Super Cache प्लगइन क्या है और इसको कैसे कॉन्फ़िगर करते है
इन्हे भी पढ़े –
- पेज बिल्डर क्या है और वर्डप्रेस बेस्ट पेज बिल्डर प्लगइन लिस्ट
- एलिमेंटर क्या है? एलीमेंटर से वेबसाइट कैसे बनाये
- 10 बेस्ट फ्री ई-कॉमर्स वर्डप्रेस थीम 2024
- बेस्ट ऑप्टीमाइज़्ड वर्डप्रेस थीम
- Best Free WordPress Themes List 2024
- 10 बेस्ट फ्री ई-कॉमर्स वर्डप्रेस थीम 2024
- बेस्ट फ्री ट्रेवल वर्डप्रेस थीम्स 2024
- वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए टॉप 10 Fastest Themes
दोस्तों आशा करता हूँ आपको ये हमारी Best Lazy load Plugin ऊपर दी गयी प्लगइन को अपनी wordpress blog या website पर activate करके website performance को बेहतर बना सकते है।