बेस्ट वर्डप्रेस कांटेक्ट फॉर्म प्लगइन लिस्ट

वर्डप्रेस में Contact Form बनाना बहुत ही आसान है WordPress site में contact form create करने के लिए बहुत सारे प्लगइन उपलब्ध है जिससे आप बेस्ट कांटेक्ट फॉर्म बना सकते है। अगर आप beginner है तो आपको best contact form plugin सेलेक्ट करने में थोड़ी मुश्किल आ सकती है । इसलिए हम आज आपको वर्डप्रेस में उपयोग में आने वाले Best WordPress Contact Form Plugin की लिस्ट बताने वाले है। उनमे से आप कोई भी प्लगइन सेलेक्ट करके अपनी वेबसाइट के लिए कांटेक्ट फॉर्म बना सकते है ।

Best WordPress Free Contact Form Plugin List

1. Contact Form 7

contact form 7 Plugin

वर्डप्रेस में Contact Form बनाने के लिए Contact Form 7 Plugin सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला प्लगइन है। WordPress रिपॉजिटरी में इसके 5 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है । Contact Form 7 Plugin मल्टीप्ल फॉर्म को मैनेज कर सकता है । कांटेक्ट फॉर्म 7 को आसानी से कस्टमाइज कर सकते है । Contact Form7 प्लगइन द्वारा Ajax-powered submitting, CAPTCHA, Akismet spam filtering आदि फीचर प्रोवाइड किये जाते है |

2. WPForms – Drag & Drop Form Builder for WordPress

wpforms plugin

WPForms एक ड्रैग एंड ड्रॉप वर्डप्रेस फॉर्म बिल्डर बहुत ही आसान और POWERFUL है। वर्डप्रेस में ये दूसरा सबसे पॉपुलर कांटेक्ट फॉर्म प्लगइन है वर्डप्रेस रिपॉजिटरी में इसके 3 मिलियन से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है । यह प्लगइन फ्री और पेड दोनों वर्शन में आता है । WPForms के द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर अपनी साइट के लिए सुंदर Contact Form, Feedbackform, Subscriptionform, Paymentform, Registrationfrom और अन्य प्रकार के फ़ॉर्म कुछ सेकंड में Drag and drop करके बना सकते है । WPForms के द्वारा बनाये गए फॉर्म पूरी तरह से responsive होते है ।

3. Ninja Forms Contact Form

Ninja form plugin

Ninja Contact Form Plugin एक ऐसा प्लगइन है जिससे आप कम से कम समय में बढ़िया से बढ़िया फॉर्म बना सकते है । निंजा फॉर्म बेसिक प्लगइन आधिकारिक वर्डप्रेस रिपॉजिटरी से मुफ्त में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप इसे जितनी चाहें उतनी साइट्स पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

ऐसे प्रीमियम एक्सटेंशन हैं जो आपको निंजा फॉर्म की कार्यक्षमता को बढ़ाने की अनुमति देते हैं जैसे Campaign Monitor, Freshbooks, Salesforce, SMS notifications आदि ।

इसे भी पढ़े –

Leave a Comment