किसी भी साइट या ब्लॉग के Popularity और पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए लिए Social share buttons बहुत जरूरी हैं। Social share buttons ऐड करने से वेबसाइट की पॉपुलैरिटी और ट्रैफिक में वृद्धि होती है Social sharing buttons को ऐड करके यूजर को पोस्ट को शेयर करने योग्य बनता है | सोशल नेटवर्किंग साइट में यूजर अपने पसंद के नॉलेज को दोस्रो के साथ शेयर करना पसंद करता है
Social sharing buttons को ऐड करते समय ये बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए की जो प्लगइन हम ऐड कर रहे है इससे हमारी साइट की Performance परफॉर्मन्स लोडिंग स्पीड बिगड़े ना | Internet में हज़ारो WordPress social media share plugin उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ की coding अच्छी नहीं हैं जो आपकी साइट की loading speed को अगर आप ऐसी किसी प्लगइन को इनस्टॉल करते है तो वो आपकी साइट को स्लो कर देती है|
इसलिए, यहाँ हमने कुछ best WordPress social media share plugin की लिस्ट बनाई है जो उसे करने में भी आसान है और इनसे आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है |
Jetpack

JetPack एक बहुत ही Popular WordPress plugin है। हम इसे multipurpose plugin के रूप में उपयोग कर सकते हैं। यह प्लगइन वर्डप्रेस की पैरेंट कंपनी Automattic द्वारा दिया गया है और इसका Update और Maintenance ऑटोमैटिक कंपनी द्वारा किया जाता है |
इस प्लगइन Use करके आप अपनी website पर Professional Social sharing button जोड़ सकते हैं। इंटरनेट में पॉपुलर टॉप सोशल शेयरिंग वेबसाइट सोशल नेटवर्क के साथ आता है है और चार Button style के साथ आता है। ये बहुत ही रिलाएबल और पॉपुलर प्लगइन है | इन सभी features के बाद भी, यह बहुत lightweight है जो आपकी website loading speed को प्रभावित नहीं करता है।
यदि आप अपनी साइट पर जेटपैक का उपयोग करते हैं, तो आप इसके social share icons activate कर सकते हैं।
AddToAny Share Buttons एक बहुत अच्छी और Popular social share plugin है। यह प्लगइन विजिटर को Facebook, Twitter, Pinterest, Google, WhatsApp, LinkedIn, Reddit, और 100 से अधिक सोशल मीडिया साइट्स और ऐप्स पर कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है।
इसकी मदद से आप social share icons को अपनी कंटेंट के, बाद/पहले या दोनों जगह add कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप इसे vertical floating share bar और horizontal floating share bar के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
यह पूरी तरह responsive और retina ready है और किसी भी डिवाइस पर बहुत अच्छा लगता है।
इन सभी features के बाद भी, यह बहुत lightweight है जो आपकी website loading speed को प्रभावित नहीं करता है।
Key Features
- Lightweight
- Share counts
- Placement option
- Responsive and Retina ready
- AMP support
- Google Analytics integration
- Custom placement and appearance
Social Warfare
Social Warfare भी एक बहुत अच्छी WordPress social media plugin है जो highly customization options और lightweight के साथ आता है।
Social Warfare भी एक बहुत अच्छा प्लगइन है Best social share plugin है। यह किसी भी स्क्रीन साइज़ पर बहुत अच्छा दीखता है |
Social Warfare में फेसबुक, ट्विटर, Google+, Pinterest, लिंक्डइन, मिक्स जैसे टॉप सोशल शेयर बटन शामिल हैं।
Key Features
- Lightweight
- Share counts
- Responsive design
- Placement option
- Popular posts widget
- Analytics and link shortening
Social Pug
सोशल पग एक सुंदर वर्डप्रेस सोशल मीडिया शेयर प्लगइन है। आप अपनी वेबसाइट के डिज़ाइन के अनुसार Social share icons को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
इसका फ्री वर्शन Facebook, Twitter, Google+, Pinterest और LinkedIn जैसे टॉप पांच सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को सपोर्ट करता है।
आप ब्लॉग कंटेंट Post Page के पहले और बाद में सोशल शेयर आइकन जोड़ सकते हैं।
Key Features
- Share Count
- Popular posts widget
- Floating Sidebar Social Share Buttons
- Retina Ready
- Mobile Sticky Footer Social Share Buttons
- Google Analytics UTM tracking
- Link Shortening
Sassy Social Share सिंपल, unique styles और बहुत सारे customization options के साथ आता है। यह अन्य वर्डप्रेस सोशल मीडिया शेयर प्लगइन से बिल्कुल अलग दिखता है।
प्लगइन Facebook, Twitter, Google, LinkedIn, Whatsapp, Pinterest, Reddit और 100 से भी अधिक Social sharing और bookmarking services को सपोर्ट करता है।
यह पूरी तरह से mobile responsive है और किसी भी स्क्रीन पर बहुत अच्छी लगती है।
Key Features
- Share counts
- Responsive design
- Placement option
- Icon Customization options
- Url Shortening Service
- Lightweight
Kiwi Social Share एक lightweight social share plugin है। यह चार अलग-अलग skins option के साथ आता है जो आपके सोशल शेयर बटन को बहुत ही अच्छी स्टाइल प्रदान करता है।
यह सभी Top social networks को सपोर्ट करता है। प्लगइन आपकी कंटेंट में Post page के before/after में सोशल शेयर बटन जोड़ता है।
Key Features
- Lightweight
- Share counts
- Custom colors
- Intuitive & simple options
- Google Analytics tracking
- Four different Skins
- The default, square style
Social Media Feather
WordPress Social Media Feather एक lightweight social sharing plugin है जो आपको अपनी साइट पर सोशल शेयर बटन को Quickly जोड़ने की अनुमति देता है।
प्लगइन Facebook, Twitter, Google+, Reddit, Pinterest, Linkedin and e-mail जैसे टॉप सोशल नेटवर्क सपोर्ट करता है।
Key Features
- lightweight
- WordPress social sharing and following widgets
- Retina ready
- Fully Customizable
MashShare एक सुंदर और बहुत लोकप्रिय WordPress social media share plugin है। यह सोशल मीडिया शेयरिंग बटन के लिए highly customizable options प्रदान करता है। यह प्लगइन आपकी साइट को धीमा नहीं करता है। ये प्लगइन काफी प्रोफेशनल लुक के साथ आता है
Mashshare Key Features :
- More Social Share Buttons
- YouTube Video Share Popup
- Share Button Responsive
- Sticky Share bar
- Social Sharing Optimization
- Google Analytics
- and more…
Easy Social Share Buttons एक प्रीमियम प्लगइन है जो आपकी साईट में एक unique social share button और social followers counter जोड़ता है। यह 50 से अधिक Major social networks सपोर्ट करता है।
प्लगइन आपके सोशल Sharing को बढ़ाने के लिए आवश्यक है और इसमें वो सभी फीचर है जो एक आम साइट को सोशल शेयर करने के लिए चाहिए होते है |
Key Features
- 50+ social networks
- 52+ pre-made templates
- 28+ different positions
- 25+ animations
Monarch
Monarch एक highly flexible और Lightning Fast सोशल शेयर प्लगइन है। यह एक प्रीमियम प्लगइन है जो Single membership के साथ आता है।
यह 35 से अधिक सोशल नेटवर्क्स सपोर्ट करता है। आप अपनी साइट में पांच अलग-अलग स्थानों पर सोशल शेयर बटन जोड़ सकते हैं,
- Above/below the post content
- Floating sidebar
- Automatic popup
- Automatic fly-in
- On images/videos
प्लगइन पूरी तरह responsive social share icons प्रदान करता है।
इन्हे भी पढ़े –
- WordPress में Christmas Effect कैसे Add करें
- बेस्ट वर्डप्रेस ऐंटी स्पैम प्लगइन लिस्ट
- बेस्ट इमेज ऑप्टिमाइजर प्लगइन लिस्ट
- 5 बेस्ट रिलेटेड पोस्ट प्लगइन लिस्ट
- Autoptimize Plugin क्या है और इसको कैसे कॉन्फ़िगर करते है
- बेस्ट वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन हिंदी
- बेस्ट फ्री वर्डप्रेस स्लाइडर प्लगइन लिस्ट
Conclusion –
अगर आपको लिस्टेड WordPress social media share plugin पसंद आई हो कमेंट करे और बताये आपने कौनसा सोशल मीडिया शेयर प्लगइन उसे कर रहे है उसकी क्या चीज अच्छी लगी है !