दोस्तों क्या आप अपनी वर्डप्रेस साइट में Broken links को Find करना चाहते है और उन्हें ढूढ़कर फिक्स fix करना चाहते हैं ? Broken links वेबसाइट विजिटर को Bad experience देते है जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर भी Bad Effect पड़ता है आपकी Website Ranking भी डाउन हो सकती है |
Broken links आपकी साइट पर ऐसे लिंक होते हैं, जो website पर नहीं होते हैं अर्थात जिनके लिंक रिमूव कर दिए गए है और जब विजिटर उस पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें 404 page not found error का सामना करना पड़ता है।
Broken links क्या हैं?
Broken links लिंक होते हैं, जो मौजूद नहीं होते हैं और जब विजिटर उस पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें 404 page not found error का सामना करना पड़ता है। जब कोई Visitor आपकी वेबसाइट के किसी आर्टिकल Page, post या link पर क्लिक करता है और उसे 404 page not found Error का सामना करना पड़ता है तो उसे Broken Links कहते है। For Example Past में आपने किसी website के किसी page को अपने blog posts में लिंक किया होगा पर फिर बाद में उस page को website पर से remove दिया होगा| ऐसे करने से आपकी website के उस blog post पर तो लिंक एक Broken Link होगा |
यह केवल User experience को ही प्रभावित नहीं करता है बल्कि आपकी website ranking पर भी negative प्रभाव डालता है।
इंटरनेट पर Online बहुत सी broken link checker websites भी है जिनसे कि आप अपनी site के broken links को check कर सकते हैं जैसे की Free Link Checker, W3C Link checker etc.
आज हम लोग इस आर्टिकल के माध्यम से सीखेंगे की कैसे अपनी साइट के Broken Link को Find करते है और Bronken कैसे Fix करते है
WordPress Blog में Broken Links Check कैसे करें
सबसे पहले, अपनी वेबसाइट में Broken Link Checker प्लगइन को इनस्टॉल और activate करें।

यह वर्डप्रेस में बहुत ही पॉपुलर प्लगइन है आप wordpress.org से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । अभी तक इस प्लगइन को 7 लाख से भी ज्यादा Active इनस्टॉल है |
प्लगइन install and activate करने के बाद, Settings >> Link Checker पर क्लिक करें।
फिर “Looks for Links in” टैब पर क्लिक करें और Posts, page, comments का सेलेक्ट करें या आप जहां भी Broken links ढूंढना चाहते हैं।
अब, “save changes” बटन पर क्लिक करें।
अब आप General टैब पर अपनी WordPress Website की Broken links status देख सकते हैं।
WordPress Blog में Broken Links Fix कैसे करें
WordPress वेबसाइट में Broken links को fix के लिए, Tools >> Broken links पर क्लिक करें।
Broken टैब पर क्लिक करके, आप अपनी साइट पर status code के साथ सभी broken links देख सकते हैं।
अब अपने mouse pointer को Broken link पर ले जाएं तो आपको कई सारे Option Show होंगे । जिनका उपयोग करके आप ब्रोकन लिंक फिक्स कर सकते है |
यह प्लगइन आपके broken links के बगल status code भी दिखाती है। आप broken links को ठीक करने के लिए बस “unlink” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। पर बेस्ट वे ये रहेगा की आप unlink करने के बजाय Mannualy लिंक को अपडेट करें।
जब आप अपनी साईट पर Show करने वाले सारे Broken links fix कर लेते है, तो प्लगइन को अपनी साईट से uninstall कर दें । क्यों की Broken Link Checker प्लगइन आपके WordPress Database में बहुत सारे table ( _blc_filters, _blc_instances, _blc_links, _blc_synch) add कर देता है, जो आपकी वेबसाइट को slow down कर सकते है।
WordPress इन Unused tables को डिलीट करने के लिए आप WP-DB Manager plugin या Plugins Garbage Collector का उपयोग कर सकते है।