CAPTCHA क्या होता है ?
CAPTCHA एक तरह की Image code होता है जो Letters और Numbers से बना होता है और Users को उन्हीं Letters और Numbers को सही ढंग से टाइप करना पड़ता है ताकि यह सिद्ध हो सके कि वे Automatic Bots नहीं हैं। Bots के लिए इसे Solve करना मुश्किल होता है क्यूंकि वे इमेज नहीं पढ़ पाते है।
अतः WordPress में Spam से लड़ने के लिए CAPTCHA plugin एक बहुत ही अच्छा टूल है। वर्डप्रेस वेबसाइट को spam entries से बचाता है |यह site की security के लिए होता है
WordPress Login और Registration Form में Google reCAPTCHA Add कैसे करें
सबसे पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करें। इसके बाद अपनी साईट में Google Captcha (reCAPTCHA) by BestWebSoft प्लगइन इनस्टॉल करें।
Google reCAPTCHA की निम्न लिखित मुख्या विशेषताएं होती है जिससे ये ज्यादा पॉपुलर है और इसका उपयोग किया जाता है
Google Captcha (reCAPTCHA) प्लगइन आपके वर्डप्रेस वेबसाइट को spam entries से बचाता है।
इसे आप login, registration, password recovery, comments, popular contact forms आदि के साथ उपयोग कर सकते है।
प्लगइन Activate करने के बाद यह आपके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Google Captcha नाम के साथ एक नया मेनू आइटम जोड़ देगा। बस इस पर क्लिक करें यह आपको प्लगइन के settings पेज पर ले जायेगा।
Google reCAPTCHA उपयोग अपनी वर्डप्रेस साइट पर करने के लिए आपको Site Key और Secret Key दर्ज करने के लिए कहेगा।
Google reCAPTCHA के लिए आपको Site Key और Secret Key इन API Key को प्राप्त करने के लिए, आपको Google recaptcha वेबसाइट पर जाना होगा।
Google reCAPTCHA वेबसाइट पर जाने के बाद, यहाँ आपको अपनी वेबसाइट इनफार्मेशन दर्ज करनी होगी।
सारी इनफार्मेशन दर्ज करने के बाद, Submit बटन पर क्लिक करें। आपकी Site Key और Secret Key generate हो जाएगी और इस तरह दिखेगी,
फिर से अपनी WordPress Dashboard में जाए और Google Captcha Settings पेज पर जाकर अपनी Site key और Secret key दर्ज करें।
नोट: यदि आप Google reCAPTCHA वेबसाइट में reCAPTCHA Version 3 सेल्क्ट किया है, तो प्लगइन में भी reCAPTCHA Version 3 सेलेक्ट करें।
इस तरह आप आसानी से आपकी साईट पर Google Captcha enable हो चुकी है।
यदि आप अपनी साईट के सभी form (Login form, Registration form, Reset password form, Comments form) के लिए Captcha enable करना चाहते है, तो बस आपको उन सभी Option को Select करना है।
इसके अलावा Google Captcha प्लगइन कुछ पोपुलर प्लगइन के form को भी सपोर्ट करता है जिनके लिए आप CAPTCHA protection enable कर सकते है।
- Contact form 7
- Fast Secure Contact Form
- Jetpack Contact Form
- MailChimp for WordPress
- Ninja Forms
यदि आप इसे Hide करना चाहते है, तो आप Following Role वाले User के लिए इसे disable कर सकते है,
- Administrator
- Editor
- Author
- Contributor
- Subscriber
इन्हे भी पढ़े –
- WordPress Site का Full Backup कैसे करे
- Two Factor Authentication वर्डप्रेस में कैसे Configure करे
- Web Push Notifications वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे ऐड करे
- Sticky Post क्या होती है और WordPress Site में किसी पोस्ट को Sticky Post कैसे Create करते है
- WordPress Themes को Cpanel के File Manager द्वारा कैसे Install करे
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद जरूरी प्लगइन इनस्टॉल करे
- WordPress वेबसाइट में SVG Images File Upload कैसे करे
- WordPress Blog में Live Chat Widget कैसे Add करे
आशा करता हूँ की आपने इस तरह आसानी से WordPress website में Google reCAPTCHA Add कर ली होगी |