Emojis क्या है और WordPress में 😃 Emojis Support कैसे Add करे

What Is Emojis How To Add Emojis Support On WordPress

What Is Emojis ?

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की Chat, Texting Apps सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Tiktok हर जगह इमोशन को एक्सप्रेस करने के काम में आता है Emojis एक छोटा आइकॉन है जो emotions को Express करने के लिए उपयोग किया जाता हैं। ये Happy, Sad, Angry, Amazed etc आदि emotion को express करने में मदद करते हैं। ये ज्यादातर Social Media साइट पर इनबिल्ड होते है or Inbuild Support Provide करते है जहा से आप इससे Select कर Use कर सकते है हालंकि आप इसे disable करके वेबसाइट परफॉरमेंस को improve कर सकते है।

दोस्तों क्या आप अपनी वर्डप्रेस साईट में Emojis Add करना चाहते है? इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े मैं आपको बताऊंगा की कि वर्डप्रेस ब्लॉग में Emoji support कैसे add करें। तो चलिए शुरू करते है ..

WordPress Website में Emojis का उपयोग क्यों करें ?

जैसा की आप जानते है Content Is The King कटेंट भी यूजर और रीडर से कनेक्ट होना चाहिए जिसे वो आपके इमोशन को भी समझ सके इसी को एक्प्रेस करने के लिए कंटेंट के बीच बीच में इमोजी को उसे कर सकते है जिसे रीडर भी आपकी भावनाओ को समझ सके और फील कर सके और आप उससे बेहतर तरीके से कनेक्ट कर सकते है | जहा आवश्यक वहां एमोजिस का उपयोग करना चाहिए यूजर से कनेक्ट करने के लिए Use करना चाहिए

Emoji Library Provide करने वाली वेबसाइट कौन कौनसी है ?

दोस्तों यहाँ हम पॉपुलर वेबसाइट List कर रहे है जहा से आप Emojis को कॉपी करके अपनी साइट पर पेस्ट कर सकते है

https://getemoji.com/ – वर्डप्रेस में Emojis add करने का यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है। आपको Get Emoji से emoji कॉपी और पेस्ट करना है।

https://emojipedia.org/ – वर्डप्रेस में Emojis add करने का यह सबसे आसान और सरल तरीका बस आपको Emoji Pedia से emoji कॉपी और पेस्ट करना है।

अब अपने WordPress editor में जाएं और चुने हुए emoji को उस Post or page पेस्ट करें जहां आप इसे दिखाना चाहते हैं।

इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े –

दोस्तों आप WordPress में जितने चाहें उतने emojis कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।

Leave a Comment