Fixed Sidebar Widget क्या होता है ? वर्डप्रेस वेबसाइट में Fixed Sidebar Widget कैसे Add करे ?

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट के Sidebar में Sticky Fixed Floating widget कैसे लगाए WordPress Tutorial की सर्च में है तो आप सही जगह पर आये है आज हम यहाँ पर आप को Sidebar में Sticky widget or  Fixed widget or Floating widget कैसे बनाया जाता है के बारे में बताएँगे | दोस्तों इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़े

Fixed/Sticky Sidebar Widget क्या होता है

दोस्तों जैसा की आपने देखा होगा Sidebar Widget आमतौर पर जब भी visitor द्वारा आपकी वेबसाइट को नीचे स्क्रॉल करता है तो  Sidebar Widget  गायब हो जाते हैं। आप नीचे स्क्रॉल करते है तो विजेट दिखाई नहीं देता है वो ऊपर स्क्रॉल हो जाता है  | लेकिन आप अपनी वेबसाइट पर ऐसा Sidebar Widget लगाए जो की गायब ना हो जब भी आप पेज Scroll Down करे और आपके Sroll Down करने के साथ ही Sidebar में बना रहे उसे Fixed Widget  or Sticky Sidebar Widget कहते है |

Fixed/Sticky Sidebar Widget लगाने के लाभ

यह काम में आता है यदि आप यदि आप अपने विजिटर का ध्यान किसी विशेष Special Offer, Special Deal, Important Message या Newsletter Signup Form विशेष रूप से दिखाना चाहते है तो आप इस विजेट का उपयोग कर सकते है | इस विजेट का उपयोग करने पर विजिटर का ध्यान विशेष कंटेंट पर जाता है है और उस पर एक्शन लेता है जिससे उसका कन्वर्शन रेट ज्यादा होता है या क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है |

How To Configure Fixed/Sticky Sidebar Widget

दोस्तों आज हम Q2W3 Fixed Widget का उपयोग करेंगे जो आपको किसी भी Sidebar Widget  को एक Fixed Widget में बदलने की अनुमति देता है जो Visitor को स्क्रॉल करते समय स्क्रीन पर ही बना रहता है  या स्क्रॉल करने पर साथ साथ  रहता है  है 

सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर आपको  Q3w3 Fixed Widet Plugin को  Install और Acivate करें

Q2W3 प्लगइन को सक्रिय करने के बाद, Appearance »Wedget पर जाएं | जैसा की नीचे दिए फोटो में आपको बताया गया है

और उस Widget पर क्लिक करें जिसे आप Sticky or Fixed बनाना चाहते हैं।  जैसा की यहाँ फोटो में बताया गया है मैंने यहाँ एक Text Widget  Sidebar में  Add किया है जिसे मैं Sticky/Fixed बनाना चाहता हु |

Q2w3 प्लगइन आपके सभी विजेट में एक Fixed Widget Option विकल्प जोड़ता है। जिसको टिक करना होगा अगर आप उसको फिक्स्ड विजेट बनाना चाहते है

Fixed Widget  बॉक्स की  Check kare और अपने Setting को Save करने के लिए Save बटन पर क्लिक करें।

बधाई हो दोस्तों ! अब अपने अपने विजेट को फिक्स्ड विजेट में कॉन्फ़िगर कर दिया है अब आप अगर अपने पेज को स्क्रॉल डाउन करेंगे तो भी विजेट गायब नहीं होगा आपके स्क्रॉल के साथ बना रहेगा | दोस्तों अगर आपको इससे सम्बंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट करके बताये

1 thought on “Fixed Sidebar Widget क्या होता है ? वर्डप्रेस वेबसाइट में Fixed Sidebar Widget कैसे Add करे ?”

Leave a Comment