हिंदी ब्लॉग्गिंग में लोग किसी की भी साइट पर जा कर कंटेंट कॉपी करते है और अपनी वेबसाइट पर पेस्ट कर देते है जिस से जो ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर है उसके कंटेंट से अच्छी रैंक नहीं आती है। बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर जो अपने ब्लॉग के कंटेंट को चोरी होने से बचाना चाहते हैं, और इसके लिए वे अपनी साईट या ब्लॉग पर से Text Selection या Copy/Paste Disable करना चाहते हैं। अगर आप अपनी वर्डप्रेस साईट में कंटेंट कॉपी करने से रोकना चाहते है? दोस्तों आज इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े , मैं आपको विस्तार से बताऊंगा यदि आपकी साईट या ब्लॉग वर्डप्रेस पर है कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोके।

दोस्तों सबसे पहले आपको WP Content Copy Protection & No Right Click प्लगइन को इंस्टॉल और एक्टिवेट करना होगा। प्लगइन एक्टिवेट होने के बाद आपकी साईट पर ऑटोमेटिकली काम करना शुरू कर देगा। यूजर अब आपकी साइट पर टेक्स्ट कॉपी नहीं कर पाएंगे। वे आपकी कंटेंट को राइट क्लिक या प्रिंट भी नहीं कर पाएंगे।
यदि आप प्लगइन की सेटिंग को चेंज करना चाहते हैं, तो आपको Copy Protection मेनू पर जाना होगा । यहां, आप अपनी कंटेंट के लिए protection को enable या disable कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी अनुसार एक Selection disabled message सेट कर सकते है।
दोस्तों इस प्लगइन को इनस्टॉल और कॉन्फ़िगर करके आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी करने से बचा सकते है।