WordPress पर Child Theme क्या होती है और Child Theme कैसे Create करते हैं?

दोस्तों आप सभी ने वर्डप्रेस थीम्स के बारे में सुना होगा और उसे Use भी किया होगा | क्या आप वर्डप्रेस चाइल्ड थीम के बारे में जानते है अगर नहीं जानते है तो ये लेख उसकी के लिए है कृपया इस लेख को पूरा पढ़े |

WordPress Child Theme वर्डप्रेस चाइल्ड थीम

दोस्तों अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में जो हम Main Theme Use करते है और अगर हम उसमे कोई कस्टम वर्क करना चाहते है तो उसकी हम चाइल्ड थीम बना लेते है | या जो अभी हमारे वर्डप्रेस वेबसाइट की Current Active Theme है अगर हम उसमे कोई Custom Work or changes करना चाहते है तो हम उसकी Child Theme बना कर Child theme में ही करेंगे | जब आप main theme को update करेंगे तो आपकी Main Theme से कोई भी setting या customization work remove नहीं होगा। इस प्रकार आप आसानी से अपनी Wordrpess Theme को अपडेट कर सकते है या WordPress Theme के Changes Roll Back करना चाहते है वो भी कर सकते है | इससे आपकी Main Theme or Current Active Theme में कोई effect नहीं पड़ेगा |

इस प्रकार अगर आप Main Theme or Current Active Theme में कोई भी Changes और Customization वर्क करना चाहते है | उसके लिए हम चाइल्ड थीम बना कर करते है |

वर्डप्रेस थीम की चाइल्ड थीम बनाना बहुत ही आसान है आईये समझते है | यह 5 मिनट का Process है जिसे आप आसानी से अपनी थीम की चाइल्ड थीम खुद बना सकते है

Create Child Theme In WordPress –

चाइल्ड थीम बनाने के मुख्यतः लिए दो फाइल्स की जरूरत होती है
1) Style.css
2) Function.css

हम यहाँ आपको Hosting Cpanel के द्वारा WordPress Child Theme बनाना बताएँगे आप इसको अपने Local server or localhost पर भी बना सकते है |

सबसे पहले आपको अपने hosting Cpanel में login करना है। जो भी आप hosting use करते हैं उसमे अपना user name और password enter कर Cpanel को open करें।

1. Hosting Cpanel में login करने के बाद आपको File Manager open करना है।

File Manager open करने के बाद public_html पर क्लिक करे।
अब wp-content folder पर क्लिक कर open करें।
wp-content में आपको themes folder पर क्लिक कर open करना है।

2. Themes में आपको New Folder पर click कर एक नया Folder create करना है।

अपनी चाइल्ड थीम Folder name आपकी themename-child ऐसा रखना जरूरी है। जैसे की मैंने twentyseventeen-child नाम का folder बनाया है।

ये देखिये मेरा New twentyseventeen-child बन चुका है।

Folder create करने के बाद वो Folder open करें।

3. अब आपको उस Folder में 2 files create करना है।
1) style.css
2) functions.php

4. New Folder में New Fileपर click करें।

File name में style.css enter करें और create करें।

5. New file पर क्लिक कर File name में functions.php type कर file create करे।

दोनों files create हो चुकी हैं, जैसा की आप नीचे देख सकते हैं।

6. अब आपकी Main theme or parent theme की style.css file में आपको दिए गए Css code add करना है।

सबसे पहले style.css पर right-click करें, Edit पर click करे। अब नीचे दी गयी details copy कर paste करें और file save करें।


/*
Theme Name: twentyseventeen Child
Theme URI: http://mydomain.com
Description: twentyfifteen Child Theme
Author: Wphindi
Author URI: http://mydomain.com
Template: twentyseventeen
Version: 1.4
Text Domain: twentyseventeen-child
*/

ऊपर दिए गए Css code में आप अपने हिसाब से changes कर सकते हैं, जैसे की अपना theme name, URL

Done! दोस्तों आपने successfully अपनी Child theme create कर ली है।

WordPress Child Theme Activation

अब आप अपने WordPress Dashboard पर Admin login करे।

यहा Appearance —Themes पर click करे, अब अपनी create की गयी child theme को activate करें।

इस प्रकार अगर आप Main Theme or Current Active Theme में कोई भी Changes और Customization वर्क करना चाहते है | उसके लिए हम चाइल्ड थीम बना कर करते है | इससे जब भी आपकी Parent theme or main theme or current active theme update होगी आपके Customization Work पर कोई असर नहीं पड़ेगा |

दोस्तों इस प्रकार आप आसानी से अपनी वर्डप्रेस थीम की चाइल्ड थीम बना सकते है बना सकते है |

वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

वर्डप्रेस में Theme कैसे Install करे

WordPress में Plugin कैसे इनस्टॉल करे

वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद वर्डप्रेस की बेसिक और जनरल सेटिंग

Leave a Comment