WordPress में 301 Redirects कैसे करें

दोस्तों क्या आप अपने किसी Old URL को New URL पर permanent redirect करना चाहते है? redirection का मतलब है एक URL से दूसरे URL पर मूव करना है, 301 redirect एक permanent redirection प्रोसेस है। ये आपको URL मूव होने पर आने वाली 404 एरर से भी बचता है यह Visitor और search engines को Old URL से New URL पर redirect करता है।

Redirects क्या है

एक redirects एक प्रोसेस है दोनों visitor और सर्च इंजन को Orignal URL से request किए गए एक अलग URL पर भेजने का एक तरीका है। तीन सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले रीडायरेक्ट 301, 302 और मेटा रीफ्रेश हैं। Redirect एक ऐसा तरीका है जिसका उपयोग करके विजिटर और सर्च इंजन के requested URL से दूसरे URL पर भेजा जाता है |

Type Of Redirects

301 – Permanent Redirection – ये Seo के लिए बढ़िया है
302 – Found or Moved Temporarily Redirection
Meta Refresh  – यह रीडायरेक्ट सर्वर लेवल की जगह Page Level पर process होते है एवं स्लो परफॉर्म करते है 

301 Redirects क्या होता है ? इसे करना क्यों जरूरी होता है

301 redirect वेबसाइट की High domain authority और search rankings को बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन जब आप रेडिरेक्ट के बिना आपनी URL में बदलाव करते है, तो आपके Website SEO पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। आपकी वेबसाइट की रैंक भी डाउन हो सकती है । 301 redirection न होने से विज़िटर और सर्च इंजन Bots को उन Pages के लिए 404 page not found error का सामना करना पड़ता है। लेकिन 301 redirect द्वरा आप विज़िटर और crawler को दुसरे URL पर आसानी से भेज सकते है। 404 page error को फिक्स कर सकते है

दोस्तों इस लेख के साथ बने रहे हम आपको Quick Page Post Redirect Plugin द्वारा WordPress में 301 Redirects करना सीखेंगे ।

WordPress website में 301 Redirect करना

सबसे पहले आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग में Quick PagePost Redirect Plugin को इनस्टॉल करे और activate करे ।

प्लगइन activate करने के बाद, आपको उस post or page पर जाना होगा जिसे आप रीडायरेक्ट करना चाहते हैं।

अपनी पोस्ट को scroll down करके उसके नीचे जाए जहा पर आपको Quick Page Post Redirect meta box सेक्शन पर जाए। जैसा कि आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

Redirect के लिए “Make redirect active” box को check करें और अपनी URL entre करें जहां आप visitors को redirect करना चाहते हैं।

फिर redirect type को चुने। यहाँ पर आपको 301 Redirect Select करना है

302 temporary redirect है जबकी आप 301 redirect एक permanent redirection मेथड है जिसमे यूआरएल को दुसरे URL पर परमानेंटली redirect कर सकते है। इस प्लगइन की सबसे खास बात यह है कि आप अपने redirect links पर nofollow tag भी add कर सकते हैं।

 Quick Redirects – Quick Redirects पर क्लिक करके एक साथ multiple URLs को भी redirect कर सकते है।

यह प्लगइन redirect links को import और export करने की भी अनुमति प्रदान करता है और साथ ही साथ आप उन सारे redirect links को delete कर सकते है जिन्हें इस प्लगइन का उपयोग करके create किया था।

दोस्तों एक बात का ध्यान रखे की plugin delete करने से पहले plugin data export करें ताकि आप फिर से old redirects को restore कर सकें।

दोस्तों आप Quick PagePost Redirect Plugin की मदद से आसानी से 301 रेडिरेक्शन अपनी वेबसाइट पर कॉन्फ़िगर कर सके है |

Leave a Comment