WordPress Author Bio Box क्या है ? वर्डप्रेस Post में Author Bio Box Add कैसे करें ?

WordPress Author Bio Box क्या है

Author Bio Box वर्डप्रेस पोस्ट के अंत में पाया जाने वाल एक सेक्शन होता है जहाँ ब्लॉग के Author के बारे में जानकारी दिखाई जाती है और साथ ही आप उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल आदि दिखा सकते हैं। जिससे की रीडर Author को फॉलो कर सकते है और उनके द्वारा दी जाने वाली जानकारी से अपडेट भी हो सकते है | जब हम Guest Post लिखते है तो Author Bio Box बैक लिंक के लिए भी Use में आता है

वर्डप्रेस कई सारी थीम है जो डिफ़ॉल्ट रूप से Author box प्रदर्शित करने की अनुमति देते हैं। हालाँकि, कुछ थीम यह फीचर को प्रदान नहीं करती है।

यदि आप ऐसे किसी थीम का उपयोग करते है जो Author Bio Box by Default दिखाए नहीं जाते है, आपको उसमे Custom Coding करके Feaure Add करना पड़ेगा Or प्लगइन उसे करके उसे इनस्टॉल कर सकते है |

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WordPress Posts में Author Box Add कैसे करें।

WordPress में Author Bio Box Add कैसे करें

जब पोस्ट के नीचे Author Box दिखाई देती है, तो यह आपकी साईट की Credibility बढ़ाता है । जिससे आपकी वेबसइट में अधिक से अधिक ट्रैफिक Generate  होता है

यह Reader को आपकी वेबसाइट पर individual authors के बारे में अधिक जानने में मदद करता है।और रीडर उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जाकर उनको फॉलो कर सकता है| इसके अलावा आपकी साईट पर कोई Guest Post करता है, तो आप उसकी साईट की लिंक Author Info Box में add कर सकते है।

प्लगइन के द्वारा Author Box Add करना

सबसे पहले, अपनी साईट में Author Bio Box प्लगइन को इनस्टॉल और Activate करें।

यह एक बहुत अच्छा और पॉपुलर author bio box plugin है। इस प्लगइन के 5000 से ज्यादा डाउनलोड है | इससे आप आप अपने आर्टिकल के अंत में Author Bio Info प्रदर्शित कर सकते हैं। इसमें आप colors, social profiles, gravatar size कस्टमाइज कर सकते हैं और सोशल आइकॉन भी add कर सकते हैं।

प्लगइन को इनस्टॉल और activate करने के बाद Settings >> Author Bio Box पर क्लिक करें।

Author Bio Box Ka Dashobard ओपन होगा

यहां से, आप colors, gravatar size कस्टमाइज कर सकते है और location चुन सकते हैं।

सभी सेटिंग्स कॉन्फ़िगर करने के बाद Save changes बटन पर क्लिक करें।

Users >> All Users पर क्लिक करें और आप जिस यूजर की बायो प्रोफाइल अपडेट करना चाहते हो उस यूजर को सेलेक्ट करके Edit लिंक पर क्लिक करें जिसे आप एडिट करना चाहते है।

Contact Info सेक्शन पर स्क्रॉल करें यहां से आप author की सोशल मीडिया प्रोफाइल की लिंक जोड़ सकते हैं।

इसके बाद आप को About The user Section पर जाना होगा

About the user Section के अंतर्गत  Biographical Info सेक्शन पर स्क्रॉल करें और author की Bio add करें। यहाँ से आप ऑथर की प्रोफाइल पिक्चर अपडेट कर सकते है

सभी जानकारी भरने के बाद Update Profile बटन पर क्लिक करें। Author info box देखने के लिए आप अपनी साईट पर विजिट कर सकते है।

 Sidebar Widget का उपयोग करके Sidebar में Author Box Add करना

दोस्तों अगर आप अपनी WordPress Site के Sidebar में Author Bio Box में लगाना चाहते हो तो Widget प्लगइन के द्वारा लगा सकते हो

इसके लिए आपको अपनी साईट में Meks Smart Author Widget प्लगइन अपनी साइट में इनस्टॉल Activate करना होगी ।

प्लगइन activate करने के बाद Appearance >> Widgets पर क्लिक करें। और Meks Smart Author को अपनी साइडबार में add करें।

प्लगइन बहुत सारे आप्शन प्रदान करता है आप अपनी जरूरत के अनुसार Enable कर सकते है।

अपनी सेटिंग्स स्टोर करने के लिए Save बटन पर क्लिक करें।

दोस्तों उम्मीद करता हु की ऊपर बताई गयी विधि से आप WordPress Site में Author Bio Box Add आसानी से ऐड कर सकते हो |

Leave a Comment