WordPress.com और WordPress.org दो अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म हैं। यदि आप WordPress पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की सोच रहे है , तो WordPress.com और WordPress.org को लेकर आप कंफ्यूज हो सकते है ।
एक बार गलत प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करने से बाद में आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। और बाद में आपको अपनी वेबसाइट दूसरे प्लेटफार्म में ट्रांसफर करना भी पड़ सकता है इन सबसे बचने के लिए, सही Platform को सेलेक्ट करे यह आपकी ऑनलाइन सफलता के लिए महत्वपूर्ण है और अन्य भविष्य में होने वाले प्रॉब्लम से बचा सकता है।
यहां हमने WordPress.com Vs WordPress.org के बीच सबसे अच्छी तुलना की है और आपको कुछ main key point बताये है जिनको जानकार समझकर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही प्लेटफ़ॉर्म चुन सकते है।
WordPress.com क्या है
WordPress.com एक Free Hosting Blogging Platform है। इसको बनाने वाली पैरेंट कंपनी का नाम automattic है । यहाँ आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं लेकिन आपको .wordpress Subdomain का उपयोग करना पड़ेगा। यहाँ आपको कोई Main डोमेन नाम जैसे websitename.com नहीं मिलेगा । इसका फुल कण्ट्रोल WordPress.comके पास रहता है । आपको उनकी सभी गाइड लाइन और Terms and condition का पालन करना होता है ।अगर आप उनकी Terms and condition का उल्लंघन करते हैं, तो यह आपके ब्लॉग को निलंबित कर देगा।
इस पर एक ब्लॉग बनाने के लिए, किसी भी होस्टिंग सेवाओं की आवश्यकता नहीं है। WordPress.com आपको होस्टिंग प्रोवाइड करता है लेकिन आपको .wordpress Subdomain का उपयोग करना पड़ेगा। यहाँ हज़ारो Free, Customizable, Responsive, Mobile frindly WordPress Themes और प्लगइन्स प्रदान करता है।
WordPress.org क्या है
WordPress.org एक Self Hosted Platform और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग आप एक सुंदर वेबसाइट, ब्लॉग या ऐप बनाने के लिए कर सकते हैं। यह पूरी तरह से मुफ्त है और दुनिया का सबसे ज्यादा उसे होने वाला CMS है । दुनिया की लगभग 37% वेबसाइट वर्डप्रेस द्वारा बनायीं जाती है लेकिन एक Worpdress ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के लिए, आपको Hosting और Domain Name की आवश्यकता है। WordPress.org की रिपॉजिटरी मेंहजारों थीम और प्लगइन्स मुफ्त में उपलब्ध हैं, जो आपकी साइट को Professional बनाते हैं।
WordPress.com vs WordPress.org – कौन सा बेहतर है
- WordPress.org एक Self Hosted platform है, जबकि WordPress.com Free platform है ।
- WordPress.org की वेबसाइट बनाने के लिए आपको आपकी वेबसाइट का Domain Name, Hosting खरीदनी पड़ेगी जबकि WordPress.com में आप केवल .wordpress.com subdomain का उपयोग करके फ्री में वेबसाइट बना सकते है ।
- WordPress.org पर Full Theme Support मिलता है जहा से आप अपनी पसंद की थीम को download कर Install कर सकते है । Themeको Customize कर सकते है । जबकि WordPress.com में Limited Theme Support मिलता है। यहाँ पर Custom Theme upload नहीं कर सकते है केवल आप Existing theme को use कर सकते है और उसके कुछ Basic Feature को customize कर सकते है।
- WordPress.org पर सभी थीम्स फ्री में मिलती है जबकि WordPress.com पर कुछ थीम फ्री में होती है और कुछ एडवांस ज्यादा फीचर वाली थीम Paid होती है।
- WordPress.org पर आप Blog/Website के लिए Third party Plugins upload कर सकते है. जबकि WordPress.com पर plugin Allowed नहीं है यानि आप यहाँ Plugins upload नहीं कर सकते है।
- WordPress.org द्वारा बनायीं गयी साइट पर आप Google Adsense का उपयोग करके Income कर सकते है। जबकि WordPress.com में Ads Allowed नहीं है आप यहाँ से Google Adsense से पैसा नहीं कमा सकते है।
इसे भी पढ़े –
- वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी
- वर्डप्रेस में Theme कैसे Install करे
- WordPress में Plugin कैसे इनस्टॉल करे
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद वर्डप्रेस की बेसिक और जनरल सेटिंग
- WordPress पर Child Theme क्या होती है और Child Theme कैसे Create करते हैं?
WordPress.com vs WordPress.org, आपके लिए कौन सा प्लेटफ़ॉर्म बढ़िया है, आप अच्छी तरह से समझ चुके हैं। ये सब आपके बजट पर निर्भर करता है अगर आप थोड़े पैसे है इन्वेस्ट कर सकते है तो WordPress.org पर ही बनाये अगर नहीं है तो शुरुआत में फ्री में ब्लॉग WordPress.com कॉम पर बनाये ।
हम WordPress.org की सलाह देते हैं क्योंकि आप इसका उपयोग करके किसी भी प्रकार की वेबसाइट को आसानी से विकसित कर सकते हैं और वेबसाइट बनाने के लिए हजारों मुफ्त थीम और प्लगइन्स उपलब्ध हैं। आप यहाँ से वेबसाइट पर ads लगा कर इनकम भी generate कर सकते है साथ ही आप अपने वर्डप्रेस साइट के लिए डेवलपर को आसानी से किराए पर ले सकते हैं।