वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद वर्डप्रेस की बेसिक और जनरल सेटिंग

दोस्तो अगर आप WordPress में नयी वेबसाइट बनाने जा रहे है और आपने अभी अभी नया वॉर्डप्रेस Install किया तो तो आपको WordPress Basic setting और WordPress General Setting के बारे में पता होना चाहिए | ये आपको WordPress Configuration में हेल्प करती है| अगर आपने अभी अभी वॉर्डप्रेसस इनस्टॉल किया है तो आप पाएँगे की वॉर्डप्रेसस इन्स्टलेशन के बाद आपको वॉर्डप्रेसस में डिफॉल्ट पोस्ट “हेलो वर्ल्ड “, डिफॉल्ट कॉमेंट , डिफ़ौल्ट “सैंपल पेज ” पेज मिलता है|

आपको सबसे पहले जो डिफॉल्ट पोस्ट हेलो वर्ल्ड , डिफॉल्ट पेज सैंपल पेज और डिफॉल्ट  कॉमेंट है  उनको डेलीट करना चाहिए |  इसके बाद ही आप अपने वॉर्डप्रेसस वेबसाइट पर न्यू पोस्ट लिखना चाहिए और न्यू पेज बनाना चाहिए |

इससे भी पढ़े – वर्डप्रेस में Navigation Menu कैसे बनाते हैं

1. डिफ़ॉल्ट पोस्ट पेज एंड कमेंट डिलीट करे : –

अपने website Dashboard में admin लॉगिन करे go to Post  >>  All Post और डेलीट करे हेलो वर्ड पोस्ट.

इसी तरह go to Pages >>  All Pages  और डिलीट करे सैंपल डिफ़ॉल्ट पेज.

Go To comments  >> All Comments और डिलीट करे डिफ़ॉल्ट कमेंट

इस तरह से आपके सारे डिफ़ॉल्ट पोस्ट और कमेंट डिलीट हो गए है और आप अपनी वेबसाइट पर नई ब्लॉग पोस्ट और नई पेजेज बनाने के लिए तैयार है|

2. वर्डप्रेस वेबसाइट का परमा लिंक सेटअप करे :-

वर्डप्रेस का डिफ़ॉल्ट प्लेन परमा लिंक कुछ इस प्रकार का होता है http://wphindi.com/?p=123.

वर्डप्रेस का जो डिफ़ॉल्ट प्लेन परमा लिंक होता है वो Seo फ्रिन्ड्ली नहीं होता है और ना ही वो सर्च इंजन फ्रिन्ड्ली होता है | इसलिए हमे उसको चेंज कर देना चाहिए | परमा लिंक को चेंज करने के लिए आपको

Go to settings >> permalinks

अब आप परमा लिंक सेटिंग्स के पेज पर है | Common settings  सेक्शन में जाकर आप को  “post name”  रेडियो बटन सेलेक्ट करना होगा  प्रेस save changes बटन | इस तरह से आप परमा लिंक सेटिंग कॉन्फ़िगर कर सकते है |

3. WordPress Time Zone Select Karna :

Settings >> General >> Select Time Zone

यहाँ से वेबसाइट का टाइम जोन सेलेक्ट और चेंज कर सकते है | जो Time Zone हम सेलेक्ट करते है उसके अनुसार ही Date Time ब्लॉग पोस्ट पर दिखता है |

4. WordPress Date Format and Time Format Select Karna :

यहा से आप Date formate चेंज कर सकते है |

Settings >> General >> Date Format

यहा से आप Time Format चेंज कर सकते है |

Settings >> General >> Time Format

5. Admin Email Change karna :

यहा से आप Admin Email चेंज कर सकते है | ये भी एक महटवा पुराना सेट्टिंग होती है |

जब भी आप Password भूल जाते है तो इसी Email मे आपका Password को रिसेट करने का URL सेंड किया जाता है |

Settings >> General >> Email Address

यहाँ से आप एडमिन ईमेल चेंज कर सकते है|

6. वर्डप्रेस जनरल सेटिंग्स WordPress General Setting :

अगर हमे अपनी साइट की Site Title और Tagline बदलना है तो हम इसे WordPress General Setting के द्वारा चेंज कर सकते है|

जब हम वॉर्डप्रेसस इनस्टॉल करते है तो “site title” और “Tagline” जिसे हम कभी भी या बाद में भी चेंज कर सकते है |

किसी भी वेबसाइट के लिए Site Title और Tagline बहुत महत्वपूर्ण होते है क्यों की ये गूगल के सर्च में दिखता है और Seo के लिए भी Useful होता है

Settings >> General >> Site Title

यहाँ से आप Site Title चेंज कर सकते है|

Settings >> General >> Tagline

यहाँ से आप Tagline चेंज कर सकते है |

7. WordPress Media Settings :

यह सेट्टिंग WordPress Media Image के लिए होता है | यहा पेर वॉर्डप्रेसस उपलोआड इमेज को क्रॉप करके Thumbnail size, Medium size, Large size अलग साइज़ मे बनता है |  यहा से हम डिसाइड कर सकते है के Same साइज़ की इमेजस बनाए या मल्टीप्ल  साइज़ की इमेज बनाना है | जैसा की आप मीडीया सेट्टिंग Section मे देख पा रहे है |Wordpress Uploaded  इमेज के मल्टिपल साइज़  इससे हमारे ब्लॉग में उन्नएसएसारी फाइल्स और ब्लॉग लाते लोड होंगे

Same साइज की इमेज बनाने के लिए हमे

Thumbnail size,  0

Medium size, 0

Large size 0

करना होगा |  प्रेस save changes बटन | इस तरह से आप Media सेटिंग कॉन्फ़िगर कर सकते है |

8. WordPress Membership Setting :

यहा पेर आप को ये सोचना होगा की आप मल्टी ऑतर ब्लॉग बनाना चाहते है की नही अगर आप चाहते है की मल्टिपल लोग रेजिस्ट्रेशन करे तो इससे ऑप्षन को इनबले करे

Settings >> General >> Membership >> Select Any One Can Register

और  सेट करे  “New User Default Role” as “Contributor”.

9. Set WordPress Discussion/ Comment Setting :

ये वर्डप्रेस के कमेंट की सेटिंग करने के काम आता है यहाँ से आप कमेंट सेटिंग कर सकते है

got o setting >> Discussion

यहाँ से आप वर्डप्रेस कमेंट की सेटिंग कर सकते है

10. WordPress Title and Tag Change

वर्डप्रेस टाइटल और टैग चेंज करने के लिए

got to setting >> General

Site Title and Tagline को चेंज कर सकते है |

इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े

मुझे आशा है की मेरे इस आर्टिकल से आपकोवर्डप्रेस की बेसिक और जनरल सेटिंग के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी | अगर आपको वर्डप्रेस वेबसाइट की कोई भी हेल्प और सपोर्ट की जरूरत है तो कृपया कमेंट करे मैं यथा संभव आपकी मदद करने को तैयार हूँ|

Leave a Comment