WordPress site में malicious code Install हो गया है क्या करे ? WordPress Blog में malicious code scan कैसे करे? WordPress Website में malicious code Clean कैसे करें? क्या ऐसा कोई website scanner है जो मेरी WordPress website पर malware scan कर सकें?
यदि आपकी WordPress साइट या ब्लॉग भी malicious codes या malware code से infected हो गयी है और इसे scan और clean करने के लिए Website Scanner की खोज कर रहे है, तो आप सही जगह पर हैं।
इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे ….इस Post में मैं आपको बताऊंगा कि WordPress site में malicious code या malware scan कैसे करें।
WordPress एक बहुत ही पोपुलर CMS है और 33% वेबसाइट वर्डप्रेस द्वारा बनायीं गयी है। WordPress पर हैकर्स का अटैक करने का कारण बड़ी संख्या में लोगो द्वारा वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाना है । वर्डप्रेस की popularity अधिक होने के कारण, वर्डप्रेस में बनाने वाली वेबसाइट की संख्या अधिक है इसलिए वेबसाइट हैकर्स वर्डप्रेस में बानी वेबसाइट को अधिक टार्गेट करते हैं।
वर्डप्रेस की डेवलपर टीम लगातार WordPress security में सुधार कर रही है। वर्डप्रेस के भविष्य में आने वाले वर्शन और अधिक सिक्योर हो रहे है, लेकिन फिर भी ऐसे कई हैकर्स हैं जो wordpress साइट पर malicious code इंस्टॉल कर देते हैं और website traffic को malicious URLs पर रीडायरेक्ट करते हैं या वेबसाइट पर स्पैमिंग करके वेबसाइट की रैंक डाउन कर देते है। कई हैकर्स तो वेबसाइट में रजिस्टर यूजर का डाटा भी चुरा लेते है और बाद में इन्हे सेल करते है।
कैसे पहचाने की अब WordPress Site को Malware/Malicious Code के लिए Scan करना आवशयक है – How To Detect Malware Code In WordPress Website
अगर आपकी वेबसाइट में नीचे बताये गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे है तो इसका अर्थ ये है की आपको अपनी वेबसाइट का स्कैन करना आवश्यक है अन्यथा आपकी वेबसाइट और उसका ट्रैफिक जा सकता है या गूगल उसको बैन भी कर सकता है
- जब भी आपकी वेबसाइट Malware or malicious code से इन्फेक्टेड होती है तो Google आपकी वेबसाइट पर organic traffic कम कर देता है । क्योंकी गूगल नहीं चाहता है की इस कारण विजिटर malware or malicious code से infected न हो। आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक एक डैम डाउन हो जाये ।
- आपकी वेबसाइट किसी और डोमेन पर रेडिरेक्ट हो रही हो या आपकी वेबसाइट की पोस्ट भी कही और रेडिरेक्ट हो या आपकी वेबसाइट पर कई सारे लिंक बन गए है ।
- आपकी पोस्ट में कुछ स्पेशल Message or टाइप के करैक्टर दिखाई दे तो ये संकेत है की सम्भवता आपकी वेबसाइट हैक हो चुकी है या उसपर Malicious code or malware से इन्फेक्टेड है । उसको स्कैन करके चेक करना पड़ेगा ।
दोस्तों अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए malware स्कैन करना चाहिए । ऐसे कई वर्डप्रेस यूजर हैं जो अपनी वर्डप्रेस साइट पर न तो कोई WordPress Security plugin इंस्टॉल करते है और ना ही malware scan करते हैं जिससे आपकी साइट की रैंकिंग और डाटा भी जा सकता है आपकी साईट में malware या malicious code लंबे समय तक बना रहेगा और ये वेबसाइट पर बाद इफ़ेक्ट ही डालता है।
तो, चलिए देखते है WordPress site में malicious code या malware scan कैसे करें…
वर्डप्रेस साइट पर आप मालवारे स्कैनिंग दो प्रकार से कर सकतेहै
- Manully Website Scan – मैन्युअली आप स्वयं अपनी वर्डप्रेस साइट की थीम और प्लगइन फाइल्स को One by one चेक करे ये एडवांस यूजर कर सकते है जिन्हे वर्डप्रेस Coding का ज्ञान है
- Using Website Scanners or WordPress Plugin
यहां पर कुछ website scanners और plugins बताये जा रहे है जिनका उपयोग करके आप आपकी साइट पर Malicious code/ suspicious code स्कैन करते हैं। साथ ही उनके साथ, आप अपनी Website की WordPress security को Secure कर सकते है ।

Wordfence Security Plugin बहुत पोपुलर और reputed WordPress security plugin है जो आपकी साईट पर firewall enable करता है और suspicious code, backdoors, malicious URLs scan करता है।
Wordfence Security Plugin नवीनतम फ़ायरवॉल नियमों के साथ आता है, मैलवेयर हस्ताक्षर और Malicious IP Address यह आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखता है। 2FA और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ राउंड आउट, Wordfence सबसे व्यापक वर्डप्रेस सुरक्षा समाधान प्रदान करता है।
यदि यह आपकी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार के suspicious code, infections, malware, or corrupted detect करता है, तो यह आपको सूचित करता है और उन्हें एक क्लिक के साथ ठीक करने की अनुमति देता है।
2. Anti-Malware Security

Anti-Malware Security भी एक बहुत अच्छी प्लगइन है। यह malware और malicious code के लिए आपकी WordPress site scan करता है। आप WordPress.org से इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इसको उपयोग करना और इनस्टॉल करना बहुत आसान है।
यह आपकी वर्डप्रेस साइट पर एक complete scan चलाता है यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी साइट सभी प्रकार के security threats, backdoor scripts, and database injections खतरों से सुरक्षित है या नहीं।
3. Sucuri

Sucuri Security – Auditing, Malware Scanner and Security Hardening भी एक popular WordPress security plugin है जो आपकी WordPress site को malicious code, iframes, links, और suspicious activity के लिए Scan करती है। यह उपयोग करने में बहुत आसान है।
Sucuri Security Plugin आपकी वेबसाइट पर निम्न प्रकार के सिक्योरिटी कार्य करता है
- सुरक्षा एक्टिविटी ऑडिटिंग
- फ़ाइल इंटीग्रिटी ऑडिटिंग
- रिमोट मालवेयर स्कैनिंग
- ब्लैक लिस्ट मॉनिटरिंग
- प्रभावी सुरक्षा
- पोस्ट-हैक सुरक्षा कार्रवाई
- सुरक्षा सूचनाएं
- वेबसाइट फ़ायरवॉल (प्रीमियम)
जब आप अपनी साईट पर Sucuri Security plugin को install और activate करते है तो यह automatic आपके साईट को Scan करके होने वाले किसी भी तरह के खतरे से सुरक्षा प्रदान शुरू कर देता है।
4. iThemes Security

iThemes Security आपकी WordPress Site में Malware or Potentially Malicious Code Scan करता है। प्लगइन आपकी वर्डप्रेस साइट को secure करने के लिए 30+ security layer जोड़ता है।
यह आपकी WordPress site को scan करता है और तत्काल रिपोर्ट करता है कि आपके साईट में vulnerabilities मौजूद हैं या नहीं और उन्हें सेकंड में ठीक करता है। इसके अलावा, WordPress dashboard से फ़ाइल edit को turns off कर देता है।
5. All In One WP Security & Firewall

All In One WP Security & Firewall Plugin आपकी वेबसाइट पर इनस्टॉल करने के बाद extra security और firewall जोड़ता है जिससे आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी और मजबूत होती है। यह कई security features जैसे brute force login protection, malacious Ip address Protection, password strength, built-in captcha, database prefix options, file permissions, .htaccess/wp-config backups और firewall protection के साथ आता है । इसका इंस्टालेशन आसान होता है और इसको आसानी से उपयोग किया जा सकता है इसमें दिए गए ऑप्शन यूजर Frindly है। All In One WP Security & Firewall Plugin malware and malicious code detects करता है उन्हें remove करता है। ये प्लगइन वर्डप्रेस की लेटेस्ट सुरक्षा उपायों का भी समर्थन करता है और उनको फॉलो करता है ।
इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े –
- Best Image Optimizer Plugins In Hindi
- WordPress Website Mein SVG Images File Upload Kaise Kare
- वर्डप्रेस वेबसाइट की मीडिया लाइब्रेरी को कैसे क्लीन करे
- वर्डप्रेस वेबसाइट में CSS और Javascript को minify Kaise Kare
- WordPress Site का Full Backup कैसे करे
- Two Factor Authentication वर्डप्रेस में कैसे Configure करे
- Web Push Notifications वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे ऐड करे
- Sticky Post क्या होती है और WordPress Site में किसी पोस्ट को Sticky Post कैसे Create करते है
- WordPress Themes को Cpanel के File Manager द्वारा कैसे Install करे
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद जरूरी प्लगइन इनस्टॉल करे
- WordPress वेबसाइट में SVG Images File Upload कैसे करे
- WordPress Blog में Live Chat Widget कैसे Add करे
दोस्तों आशा करता हु वर्डप्रेस सिक्योरिटी स्कैन की जानकारी आपको पसंद आयी होगी | आप अपनी WordPress Site में Malware Malicious Code Scan करने के लिए किस प्लगइन का उपयोग करते है कृपया कमेंट करके बताये