WordPress में Admin Username कैसे चेंज करे

WordPress Admin Username Change – अगर आप अभी अभी WordPress admin user admin ही है तो सावधान हो जाईये और उसको चेंज करे क्यों की सिक्योरिटी reason से admin अच्छा रहेगा और इसके के अलावा दूसरा यूजरनाम रखना आपकी साइट को और सिक्योर करेगा | अगर आपने WordPress Installation  के समय एडमिन Username नहीं बदला है तो चिंता करने की कोई बात नहीं यही आप बाद में इसको चेंज कर सकते है

WordPress Username बदलने के लिए दो तरीके है, प्लगइन द्वारा और एक New Username बना कर उसको एडमिन यूजर बनाया जाए  जिन्हें मैं यहां शेयर करने जा रहा हूँ। इस ट्यूटोरियल में, मैं आपको WordPress Username Change के दोनों तरीके बताऊंगा।

#1. Username Changer Plugin का उपयोग करके WordPress Admin Username Change करना

Username Changer plugin का उपयोग करके WordPress admin username change करना सबसे आसान और अच्छा तरीका है।

सबसे पहले Username Changer plugin को WordPress.org से डाउनलोड करे यह फ्री ऑफ़ कॉस्ट है

सबसे पहले, अपनी साइट पर प्लगइन को install और activate करें। एक बार प्लगइन Activate होने के बाद, Users >> Your Profile पर क्लिक करें। अब आपको अपने Username box के बगल एक नया आप्शन दिखाई देगा – Change Username

बस उस पर क्लिक करें और अपना New WordPress Username डालें फिर Save Changes बटन पर हिट करें। इस प्रकार आपने अपना WordPress Admin Username आसानी से दिया है।

आप अपना WordPress Username बदलने के बाद प्लगइन को डिलीट भी कर सकते हैं।

#2. एक नया यूजर बनाकर WordPress admin Username Change करना

WordPress username बदलने के लिए यह एक बहुत ही सिंपल और ज्यादा Use में आने वाला तरीका है ।

सबसे पहले अपने WordPress Dashboard में admin से लॉगिन करे

उसके बाद , Users >> Add New पर क्लिक करें, फिर Administrator user role साथ एक नया User बनाएं।

आपको अपने New user account के लिए अलग Email address दर्ज की आवश्यकता होगी। temporarily कोई भी ईमेल अकाउंट डाल सकते है लेकिन पासवर्ड हमेशा याद रखे चूंकि, आप अपना original account डिलीट के बाद, इसमें पुराने ईमेल को अपडेट कर सकते हैं।

नया user बनाने के बाद, अपनी साइट से लॉग आउट करें और New admin user account के साथ लॉग इन करें। इसके बाद Users section पर जाए और old username को Delete करें।

अगले पेज में, यह आपसे पूछेगा कि आप old user के पोस्ट के साथ क्या करना चाहते है “What should be done with content owned by this user?”, बस अपने नए username के साथ Attribute all content to आप्शन को चुनें और Confirm Deletion बटन पर क्लिक करें।

आपने अपना WordPress username सफलतापूर्वक बदल लिया है। अब आप अपने पुराने email address को नए User account में अपडेट कर सकते हैं।

इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े –

WordPress admin username तरीको के बारे में बताया गया है । दोनों तरीके बहुत आसान हैं और आप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। अपने वर्डप्रेस के एडमिन यूजरनाम को बदल सकते है और साइट को सिक्योर बना सकते है

Leave a Comment