दोस्तों कई सारे थीम डेवलपर अपनी थीम के साथ Back To Top Button फीचर देते है अगर आपकी थीम में ये फीचर नहीं दिया है तो आप प्लगइन के द्वारा इससे ऐड करे सकते है यदि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Back To Top Button Add करना चाहते है तो आप एक दम सही जगह पर आये है आप इस लेख को आखिर तक पढ़े हमने यहाँ अच्छे से बताया है की आप कैसे मिंटो में Back To Top Button ऐड कर सकते है चलिए तो शुरू करते है
Add Back To Top Button क्या होता है – दोस्तों यदि आप ब्लॉग में लम्बे लम्बे पोस्ट है कोई लम्बा पोस्ट पढ़ रहे है और उसको स्क्रॉल करके धीरे धीरे आधे नीचे तक चले गए है तो आपको वापस टॉप पर आने के लिए स्क्रॉल करके आना पड़ेगा इससे आपका टाइम नष्ट होगा क्यों की स्क्रॉल करने में टाइम लगता है इसी मुश्किल को हल करने के लिए वेब पेज के बॉटम में Back To Top Button ऐड किया जाता है जिसको क्लिक करके आप विथ इन सेकंड टॉप पर पहुंच जाते है इसी बटन को Back To Top Button कहा जाता है |
दोस्तों मैं इस लेख के माध्यम से आपको समझाऊंगा की कैसे आप अपनी वेबसाइट में Back To Top Button Add कर सकते है
How To Add Back to Top Button in WordPress
1. सबसे पहले इसके लिए दोस्तों आपको WPFront Scroll Top plugin इनस्टॉल करके एक्टिवटे करना होगा

2. जैसे ही आप इनस्टॉल करके एक्टिवटे करेंगे ये Setting में एक Scroll Top नाम से मेनू बन जायेगा जैसा की नीचे चित्र में बताया गया है

2. इसके बाद आपको Settings >> Scroll Top पर जाना होगा जैसे ही आप Scroll Top पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रॉल टॉप का सेटिंग पेज ओपन हो जायेगा जैसा की नीचे फोटो में बताया गया है

3. आपको Display सेक्शन के अंदर बने Enable इनेबल चेक बॉक्स को टिक करे और JavaScript Async चेक बॉक्स को enable चेक करे अगर कोई इशू आता है तो इसको disable करदे |
4. दोस्तों अब आपको Hide on WP-ADMIN चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना है क्योकि हम नहीं चाहते की ये एडमिन एडमिन एरिया में भी काम करे |
5. Location Section में जाकर लोकेशन डिफिने करे डिफाइन करे जहा आप इससे दिखाना चाहते है
6. अब आप Filter Section में जाकर Display on Pages वह पेज सेलेक्ट करे जिसके बॉटम में इस Scroll Top Button को देखना चाहते है या सेलेक्ट आल पेजेज और किसी विशेष पेज को सेलेक्ट करे
7. Image Button Section में जाकर अपनी थीम के अनुसार बटन सेलेक्ट करे या आप कोई अपना आपके द्वारा बांया गया custom Button और इमेज बटन भी लगा सकते है इसके लिए Custom Url में जाए और बटन अपलोड करे
सभी सेटिंग करने के बाद आखिर में Save Changes बटन प्रेस करे |
इसको भी पढ़े – WordPrWordPress Post में Table of Contents (Toc) कैसे add करें?
दोस्तों इस प्रकार आप आसानी से wpfront top scroll plugin का उसे करके अपनी वर्डप्रेस साइट पर Back To Top Button Add कर सकते है | दोस्तों आप हमे कमेंट करके बताये की आपने ये बटन कैसे लगाया है अगर कोई समस्या आ रही है तो प्लीज कमेंट करे हम उसका सलूशन जल्द से जल्द प्रोवाइड करेंगे | धन्यवाद्