वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग में Navigation Menu एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है यह सभी वेबसाइट और वॉर्डप्रेसस थीम WordPress Theme में उपलब्ध होता है | यह आपको Website के सभी Pages और Section को Present करता है| Navigation Menu के द्वारा आप पूरी वेबसाइट की Information और Pages को Access कर सकते है और देख पढ़ और सर्च कर सकते है |
एक तरह से Navigation Menu पूरी वेबसाइट के Structure को दर्शाता करता है जहा से User सभी Pages और Section को Access कर सकता है और देख सकता है | नेविगेशन मेनू बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए वे अधिकतर WordPress Header के करीब है।
मेनू Menu का स्थान अलग अलग थीम मे भिन्ना भिन्न हो सकता है मेनू का स्थान थीम की ज़रूरत के अनुसार तय होता है | जैसे right side menu , left side menu , floting menu , top menu footer menu etc ..लगभग सभी वर्डप्रेस थीम कम से कम एक Navigation Menu के साथ आते हैं। कुछ जटिल और बड़ी वॉर्डप्रेसस थीम जैसे न्यूज़ थीम, एक से अधिक मेनू के साथ भी आती हैं। एक वॉर्डप्रेसस थीम मे आप अपनी रिक्वाइर्मेंट के अनुसार कितने भी मेनू बना सके है |
वर्डप्रेस में मेनू कैसे बनाते हैं – How To Create Menu In WordPress
WordPress एक नेविगेशन मेनू सिस्टम के साथ आता है बहुत ही आसान और यूज़र फ्रेंड्ली है | जो की Drag and Drop सिस्टम होता है जिसके द्वारा आप आसानी से मेनू Drag and Drop करके नॅविगेशन मेनू बना सकते है ।
अपना पहला Custom Navigation Menu कस्टम नेविगेशन मेनू बनाना
Step 1 :- सबसे पहले इसके लिए हम अपने WordPress के Dashboard में Login होंगे |
Step 2 :- फिर आपको Appearance » Menus में जाना होगा |

Step 3 :- जहां पर Menus का ऑप्शन आएगा|
Step 4 :- उसके बाद Menus पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको दो ऑप्शन आएंगे Edit Menu और Manage Location
Step 5 :- अगर आप पहली बार Menu बना रहे हैं तो आपको Create A New Menu का ऑप्शन आएगा |

नाम लिखने के बाद आपको Create Menu Button पर Click करना होगा |
पर क्लिक करने के बाद आपको Menu Name डालना होगा जो जहां पर आप कुछ भी Menu Name डाल सकते हैं |जैसे ही आप क्रियेट मेनू बटन पर क्लिक करेंगे तो उस नाम का मेनू Create हो जाएगा और Menu Setting Option दिखाई देगा इसमे दो Option होते है |
1) Auto Add Pages 2) Display Location
Auto Add Pages – automatically pages को मेनू में एड करता है |
Display Location – मेनू का स्थान प्लेस Top Menu और social link को दर्शाता है
इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े –
- वर्डप्रेस में Theme कैसे Install करे
- WordPress में Plugin कैसे इनस्टॉल करे
- Best Image Optimizer Plugins In Hindi
- WordPress Website Mein SVG Images File Upload Kaise Kare
- वर्डप्रेस वेबसाइट की मीडिया लाइब्रेरी को कैसे क्लीन करे
- वर्डप्रेस वेबसाइट में CSS और Javascript को minify Kaise Kare
- WordPress Site का Full Backup कैसे करे
- Two Factor Authentication वर्डप्रेस में कैसे Configure करे
- Web Push Notifications वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे ऐड करे
- Sticky Post क्या होती है और WordPress Site में किसी पोस्ट को Sticky Post कैसे Create करते है
- WordPress Themes को Cpanel के File Manager द्वारा कैसे Install करे
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद जरूरी प्लगइन इनस्टॉल करे
- WordPress वेबसाइट में SVG Images File Upload कैसे करे
- WordPress Blog में Live Chat Widget कैसे Add करे
उपरोक्त Option सेलेक्ट करने के बाद Save Menu Button करे अब आपका मेनू बनकर तैयार है |