दोस्तों अगर आप अपनी वर्डप्रेस साइट से किसी विज़िटर को ब्लाक करना चाहते हैं जो स्पैम कमेंट कर रहा है या उलटे सीधे कमेंट कर रहा है । कई बार ऐसा होता है कोई कॉम्पिटिटर आपकी वेबसाइट में ढेर सारा स्पैम ट्रैफिक भेजता है और इनवैलिड क्लिक करवाता है ताकि आपकी वेबसाइट का adsense account अकाउंट बंद हो जाए या आपकी होस्टिंग ससपेंड हो जाए या वो कोई न कोई इनवैलिड तरीको का उपयोग करके आपकी वेबसाइट डाउन करना चाहते है या आपकी वेब साइट को नुक्सान पहुंचना चाहते है तो उनके IP Address को ब्लॉक करके आप उन्हें अपनी साईट पर विजिट करने से रोक सकते है।
दोस्तों आपको मैं 3 Popular Spam IP address block करने की विधि बताऊंगा जो निम्न प्रकार से है –
1 .htaccess फाइल द्वारा IP Address Block करना
.htaccess फ़ाइल को एडिट करके आसानी से IP address block कर सकते हैं।
.htaccess file से किसी भी IP address को block कर सकते है अपनी वेबसाइट की .htaccess file में IP address को जैसा नीचे बताया गया है उसके अनुसार Add करे
order allow,deny
deny from 104.24.117.129
allow from all
2. LionScripts Plugin के द्वारा स्पैम IP Address Block करना
LionScripts प्लगइन आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट पर spam visitors और bad IP addresses को ब्लाक करने के लिए ही बना है । यह प्लगइन आपको दो तरीके से IP addresses Block करने की अनुमति देता है – Block IPs Manually and Upload IP Address (CSV Format)
- सबसे पहले, अपनी साइट पर LionScripts Ip Adress Blocker प्लगइन इनस्टॉल और activate करें।
- Liion Script प्लगइन को activate करने के बाद LionScripts >> IP Address Blocker पर क्लिक करें और IP Address add करें।

उसके बाद अपनी Setting को स्टोर करने के लिए Save Changes बटन पर क्लिक करें।
यह प्लगइन आपके द्वारा add किये गए Spam IP address को block कर देगा।
3. cPanel का उपयोग करके IP Address Block करें
वर्डप्रेस वेबसाइट से Spam IP address block करने का यह भी बहुत आसान तरीका है। अपने वेब होस्टिंग cPanel में लॉग इन करें। इसके बाद Security सेक्शन पर जाए, फिर IP Blocker पर क्लिक करें।
अब उस IP address को यहाँ add करें जिसे आप अपनी वेबसाइट से block करना चाहते हैं और फिर Add बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप cPanel के द्वारा आसानी से अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट से spam IP block कर सकते है ।