दोस्तों आप वर्डप्रेस में मेनू क्रिएट करना या मेनू ऐड करना जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में अंत तक पढ़े इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएँगे की मेनू क्या होते है उसको वर्डप्रेस में कैसे ऐड करेंगे ।
Menu Kya Hota hai – मेनू एक तरह से आपकी वेबसाइट पर बने पेजेज, केटेगरी, blog Post लिंक का कलेक्शन होता है जिसपर क्लिक करके आप उस पेज, केटेगरी, और लिंक पर जा सकते है। मून एक तरह से आपकी वेबसाइट विजिट को सिम्पली बना देते है सारे पेजेज केटेगरी को एक जगह पर शो करते है जिसे हम नेविगेशन बार और मेनू बार कहते है ।
मेनू बार में आपकी वेबसाइट के मुख्या पेजेज और केटेगरी का लिंक होता है जिन्हे आप अपने विजिटर को दिखाना चाहते है इससे विजिटर आसानी से आपकी पूरी वेबसाइट विजिट कर सकता है
वेबसाइट में मेनू कई प्रकार के होते है, मेनू शो करने और ओरिएंटेशन के अनुसार ये मुख्यतः चार प्रकार के होते है – हॉरिजॉन्टल मेनू बार, वर्टीकल मेनू बार , शो हाईड मेनू बार, Mobile Menu आदि
वर्डप्रेस में मेनू जोड़ना बहुत आसान है। आप अपनी वेबसाइट के मुख्या Pages, categories, blog posts और custom links add को अपने बनाये गए मेनू में जोड़ सकते है।
हालंकि Navigation menus की location अर्थात आपका मेनू कहा शो होगा जैसे हैडर, फुटर, साइडबार, टॉप बार इत्यादि आपके वर्डप्रेस थीम में डिफाइन होता है। ये लोकेशन अलग अलग थीम में अलग अलग दी जाती है । अधिकांश वर्डप्रेस थीम में एक primary menu होता है हैडर में लोगो के साइड में या लोगो के नीचे दिया जाता है । कुछ थीम Secondary menu आप्शन के साथ भी आती है जो Footer में दिखाई देती है। और कुछ थीम में टॉप मेनू बार भी होते है जिसमे सोशल मीडिया आइकॉन भी शो किये जाते है ।
दोस्तों इस वर्डप्रेस टुटोरिअल में आज हम आपको WordPress Menu Create करना बताएँगे WordPress में Menus add कैसे किया जाता है।
WordPress में Navigation Menus कैसे क्रिएट करें
सबसे पहले अपनी वेबसाइट के dashboard पर एडमिन लॉगिन करे
Navigation menu बनाने के लिए, Appearance >> Menus पर क्लिक करें। जैसे ही आप Menus पर क्लिक करेंगे तो Menus Manage With Live Preview डैशबोर्ड आ जायेगा जैसा की नीचे फोटो में बताया गया है

सबसे पहले आपको मेनू को एक नाम देना है, और फिर Create Menu बटन पर क्लिक करें। जैसा की नीचे फोटो पर बताया गया है ।

Create a new meun में क्लिक करने के बाद Create menu ऑप्शन ओपन होगा जैसा की चित्र में बताया गया है इसमें आपको मेनू का नाम लिखना है ।

इसके बाद, मेनू Menu Item Add करने लिए अपने मेनू में add menu section के अंदर दिए गए Pages categories, posts, को Select कर सकते हैं या Custom links add कर सकते हैं जिन्हें आप मेनू में जोड़ना चाहते हैं। आपके द्वारा ऐड करने वाले मेनू बगल में बने Sturcture Menu Section में मेनू आइटम ऐड हो जायेंगे ।
सबसे पहले Add Menu Item Section पर View All टैब पर क्लिक करें। इसके बाद उन categories, posts, pages को सेलेक्ट करें या Custom links add करें, जिन्हें आप अपने मेनू में Add करना चाहते है ।

Menu items चुनने के बाद, Add to Menu बटन पर क्लिक करें।
Menu items add के बाद, आप Menu Structure सेक्शन में जाकर ड्रैग और ड्रॉप करके उनके ऑर्डर को सेट कर सकते हैं।

मेनू बनाने की सभी सेटिंग करने के बाद Save Button प्रेस करना नहीं भूले इससे आपके द्वारा जो भी सेटिंग की गयी है वो सेव हो जायगी और आपका मेनू वर्डप्रेस में तैयार हो जायेगा
WordPress में Drop-Down or Sub Menus Create कैसे करें
आप अपने मेनू के अंदर अगर आप Drop Down Menu बनाना चाहते है तो Sub-menus or drop-down menus बनाने के लिए, एक मेनू आइटम को दूसरे मेनू आइटम के दाईं ओर Drag करें। इससे आपके मेनू के अंदर सब मेनू बन जायेंगे

WordPress Navigation Menus में Menu Item को Edit या Remove कैसे करें
जब आप menu में pages या categories or custom link add करते हैं, तो आप उनका टाइटल बदल भी सकते है और यूआरएल भी चेंज कर सकते है । और यदि आप किसी Menu item को remove करना चाहते है, तो आप को Remove Button प्रेस करना होगा ।

Navigation Menus के लिए Location कैसे चुनें
अब आपकी menu ready है और उसको प्लेस करने के लिए आपको लोकेशन सेलेक्ट करना होगा। ये Location आपके वर्डप्रेस थीम पर define रहता है जो यह बताता है की मेनू कहा लगेगा टॉप, हैडर, फुटर, साइडबार आदि किस लोकेशन पर लगेगा। अधिकांश वर्डप्रेस थीम में primary और secondary menus, top menu location आप्शन होता है जो टॉप और फूटर में दिखाई देता है।
यहाँ मैं Newly Created Menu को header location में add करूँगा।

WordPress Menus को Sidebars and Footers में Add कैसे करें
Sidebar or footer में मेनू कैसे ऐड करे
आपको Appearance >> Widgets पर क्लिक करें और अपने Sidebar या footer में Navigation Menu विजेट को ड्रैग ड्राप करें। विजेट की एक टाइटल प्रदान करें और Select Menu पर क्लिक करके मेनू को सेलेक्ट करें।
WordPress Menus को Custom Location पर कैसे ऐड करे
दोस्तों आप अपनी वेबसाइट के किसी भी भाग में मेनू लगा सकते है। ऐसा करने के लिए कस्टम लोकेशन बनाना होगी जिसपर आप मेनू को ऐड कर सकते है इसके लिए आप को फंक्शन फाइल में कस्टम लोकेशन डिफाइन करनी होगी और उस जगह पर आप जाकर मेनू ऐड कर सकते है
दोस्तों ऊपर बताई गयी विधि द्वारा आप आसानी से वर्डप्रेस में Navigation menu create or wordpress menu add कर सकते है ।
इन्हे भी पढ़े –