Animated Number Counters वर्डप्रेस पेज में कैसे ऐड करे
दोस्तों आज कल वेबसाइट में एक ट्रेंड चल पड़ा है की आप अपने डाटा को Animated Number Counter Sats एनिमेटेड काउंटर के रूप में प्रदर्शित करे ये देखने में भी अच्छा लगता है और विजिटर में एक अच्छा प्रभाव पड़ता है | दोस्तों आप भी अपनी साइट पर एनिमेटेड नंबर काउंटर ऐड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इसमें हमने बहुत ही सुन्दर और आसान तरीके से आपको समझाया है की कैसे आप Animated Number Counter stasAdd कर सकते है
Animated Number Counter Sats Kya Hai –
Animated Number Counter एक काउंटर है जो आपके वर्क प्रोग्रेस आपके संपूर्ण अचीवमेंट ,प्रोजेक्ट और सर्वे और वेबसाइट की अचीवमेंट का डाटा एनिमेटेड रूप में दर्शाता है | इसमें काउंटर शुन्य से लेकर अभीतक आपने जो number अचीव किया है वह तक Increment एनिमेटेड रूप से चलता है तो विजिटर को आपके द्वारा किये गए अचीवमेंट का अच्छा इफ़ेक्ट पड़ता है जैसा की नीचे दिए गए इमेज में बताया गया है –

How To Add Animated Number Counter Sats
वर्डप्रेस पेज में Animated Number counter add करने के लिए निम्न लिखित स्टेप फॉलो करना होगा
Step 1
सबसे पहले आपको Counter Number Showcase plugin इनस्टॉल और एक्टिवटे करो|
इसको भी पढ़े – वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे Install करे
Step 2
जैसे ही आप प्लगइन को इनस्टॉल एक्टिवेटर करेंगे ये डैशबोर्ड में एक Counter Numbers मेनू लिंक बना देगा जैसा की आपको नीचे दी गए इमेजेज में बताया गया है

Step3 – आपको Counter Numbers >> Add New Counter पर जाए और ये एक Add New Counter pageओपन करेगा इस काउंटर के लिए टाइटल ऐड करे | जैसा की नीचे दिए गए इमेज में बताया गया है

Step 4 – इस पेज को नीचे स्क्रॉल करे और अपनी आवश्यकता अनुसार काउंटर बनाये उसका टाइटल और आइकॉन ऐड करे | Bydefault इसमें 3 काउंटर दिए होते है जीने आप Add New Counter करके बड़ा सकते हो | इसमें टाइटल और आइकॉन ऐड करे आप काउंटर को ड्रैग और ड्राप करके Arrange भी कर सकते है
Step 5 – Right Sidebar पर सेटिंग्स आप सेटिंग को कॉन्फ़िगर कर सकते है | आप रंग, आकार, फ़ॉन्ट, कॉलम लेआउट और कुछ और चीजें बदल सकते हैं।
यदि आप Light Bulbs पर Hover करते है तो हैं, तो एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो आपको दिखाएगा कि काउंटर का क्या हिस्सा बदल जाएगा।
इस तरह आप आसानी से सेटिंग कॉन्फ़िगर कर सकते है |
Step 6 – एक बार जब आप अपने एनिमेटेड नंबर काउंटर की Setting समाप्त कर लेते हैं, तो Publish बटन पर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करें, Shortcode को कॉपी करें और उस पृष्ठ पर पेस्ट करें जहां आप काउंटर प्रदर्शित करना चाहते हैं।
बधाई हो !! दोस्तों आपने आसानी से Animated Number Counter Stats अपनी साइट पर ऐड कर दिया है |