दोस्तों हम कुछ ऐसे नीच की वेबसाइट / ब्लॉग बनाते है जहा हम नहीं चाहते की पोस्ट पब्लिश डेट शो हो इसके लिए हम डेट को आसानी से हाईड कर सकते है आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएँगे की आप कैसे अपनी पोस्ट पब्लिश डेट को कैसे हाईड कर सकते है और जरूरत पड़ने पर शो भी कर सकते है
WordPress की पोस्ट पब्लिश डेट यह विज़िटर को यह बताने में मदद करती है की पोस्ट किस डेट में पब्लिश हुई थी और पोस्ट कितने दिनों पुरानी है वर्डप्रेस की डेट जहा पब्लिश की जाती है उस सेक्शन को मेटा डाटा कहा जाता है जहा डेट के साथ साथ admin name, tag, Category का नाम केटेगरी भी शो की जाती है आप सभी को या अलग अलग शो हाईड कर सकते है |
WordPress Post से Date कैसे हाईड करे
कुछ वर्डप्रेस थीम्स में Customizer या ऑप्शन पैनल से डेट शो हाईड करना का ऑप्शन दिया जाता है अगर नहीं दिया है तो आपको कस्टम कोडिंग उसे करके उसको शो और हाईड कर सकते है
वर्डप्रेस पोस्ट से डेट हाईड करने के लिए आप निम्न लिखित विधिया है
- प्लगइन के उपयोग द्वारा डेट हाईड करना
- डैशबोर्ड की सेटिंग के द्वारा
- Css Coding के द्वारा
1.प्लगइन के उपयोग द्वारा डेट हाईड करना
WordPress Post से Date Hide करने के लिए बहुत सारे प्लगइन्स उपलब्ध हैं। हालांकि, आपको अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए सबसे बढ़िया प्लगइन का सिलेक्शन करना पड़ेगा जो अच्छी तरह से काम करे
सबसे पहले, अपनी साइट पर WP Meta and Date Remover प्लगइन इनस्टॉल और Activate करें। एक बार Activate होने के बाद, यह प्लगइन अच्छे से काम करता है और ऑटोमेटिकली आपकी साइट से मेटाडेटा Remove कर देता है।
2. वर्डप्रेस डैशबोर्ड Setting से
WordPress Post से Date Remove करने के लिए यह तरीका भी बहुत अच्छा है। Settings >> General पर जाएं। यहां आपको Date Format दिखाई देगा। बस Custom सेलेक्ट करें और उसमे जो कुछ भी डिलीट कर दें।
इसके बाद Save Changes पर क्लिक करें। यह इस तरह दिखेगा।
3. CSS Code के द्वारा
यह आपके WordPress single posts से Date Remove करने की सबसे आसान विधि Css Custom Coding है।
इसके लिए आपको Appearance > Customize > Additional CSS पर जाएं और निम्नलिखित कोड पेस्ट करें।
.entry-meta .entry-date.published { display: none; }
इन्हे भी पढ़े –
- WordPress में Menu create कैसे करें
- WP टेबल बिल्डर प्लगइन के द्वारा आसानी से टेबल बनाये
- WordPress Blog का homepage कैसे चेंज करे
- वर्डप्रेस ब्लॉग में सेपरेटर लाइन कैसे ऐड करे
- WordPress Post में Table of Contents (Toc) कैसे add करें?
- WordPress वेबसाइट में Pricing Table ऐड कैसे करे ?
दोस्तों आशा करता हु की ऊपर बताई गयी आसान विधि से आप Post Metadata की Date आसानी से हाईड कर सकते है |आप अपने पोस्ट में डेट किस विधि द्वारा हाईड की गयी है नीचे कमेंट करके बताये