WordPress Login password change वास्तव में बहुत ही आसान काम है। जो यूजर वर्डप्रेस में वर्क करते है उनको ये पासवर्ड चेंज करने का प्रोसेस आता है अगर आपको नहीं आता है तो इस लेख को अंत तक पढ़े
WordPress Password reset कैसे करें। अगर आप भी अपनी WordPress site के password को reset or change करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है ।
WordPress Password Change Kaise Kare
यदि आप एक नए वर्डप्रेस यूजर हैं और phpMyAdmin द्वारा WordPress admin password या आपको नहीं आता है तो चिंता न करें।
यहां मैं आपको WordPress Password reset करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका दिखाऊंगा।
वर्डप्रेस पासवर्ड चेंज करने के दो मुख्या तरीके है जो निम्न प्रकार है
- WordPress Dashboard द्वारा password Change करना
- WordPress Admin Login screen द्वारा password Reset करना
1. WordPress Dashboard द्वारा WordPress password Change करना
WordPress password Change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस साईट में Admin लॉग इन करना होगा।
दोस्तों पासवर्ड चेंज करने की अथॉरिटी केवल एडमिन यूजर को ही होती है
उसके बाद User >> Your Profile Option पर क्लिक करें ।
यहां आप अपने अकाउंट से जुड़े सभी जानकारी देखेंगे जैसे आपका नाम, username, ईमेल, और आपकी प्रोफ़ाइल picture।
अब, “Account Management” सेक्शन पर जाए ।
यहाँ पर आपको पासवर्ड Change करने के लिए आपको New Password Option दिखाई देगा ।
आपको “Generate Password” के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपनी नयी WordPress password दर्ज करनी होगी।
अपना new WordPress password दर्ज करने के बाद, “Update Profile” बटन पर क्लिक करें।
इस तरह आसानी से आप अपने पासवर्ड को चेंज कर सकते है इस प्रोसेस में ध्यान रखे की आपको अपना वर्डप्रेस एडमिन पासवर्ड याद होना चाहिए और आपको डैसबोर्ड में एडमिन लॉगिन करना पड़ेगा
2. Reset WordPress Password Through Admin Login Screen
सबसे पहले अपने वर्डप्रेस लॉगिन पेज पर जाएं और Lost your password? link पर क्लिक करें।
इसके बाद, अपने खाते से जुडी username or email दर्ज करें और Get New Password करें बटन पर क्लिक करें।
यह आपको password reset करने के लिए एक ईमेल भेजेगा और सूचित करेगा कि “Someone has requested a password reset for the following account”।
बस लिंक पर क्लिक करें, एक नया पेज खुल जाएगा। यहां, आप अपना new password दर्ज करें और Reset Password बटन पर हिट करें।
इस तरह आपने कितनी आसानी से सफलतापूर्वक अपने WordPress password को reset कर लिया है।
इस प्रोसेस में आपको वो ईमेल याद होना चाहिए जो आपने एडमिन यूजर लॉगिन बनाते समय एंटर किया था उसी ईमेल पर लॉगिन पासवर्ड रिसेट लिंक भेजी जाती है |