WordPress Site से Comments Disable कैसे करे

दोस्तों क्या आप अपनी WordPress site से Comments Disable करना चाहते हैं? तो आप एक दम बिलकुल सही जगह पर आये है दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की WordPress site से comments Disable कैसे कर सकते है

जैसे ही हम अपनी साइट पर WordPress Install करते हैं, तो WordPress comment बॉक्स डिफ़ॉल्ट रूप से activate हो जाती है। लेकिन हमारे WordPress Blog पर कई ऐसे  Page और Post हैं, जहाँ comment box की आवश्यकता नहीं पडती है या हम नहीं चाहते है की कोई उनपर कमेंट करे

वर्डप्रेस हमको specific posts, pages, custom post types से Comment disable करने की व्यवस्था देता है। अपनी आवशयकता अनुसार हम कमेंट इनेबल डिसएबल कर सकते है | आप पूरी  WordPress वेबसाइट से Comment disable कर सकते हैं।

WordPress Comment क्या है

वर्डप्रेस में एक डिफ़ॉल्ट कमेंट बॉक्स दिया जाता है जिससे विजिटर अपने विचार या प्रश्न  Comment करके पूछ सकता है या उस पोस्ट के बारे में विचार शेयर कर सकते है उस ब्लॉग का एडमिन और राइटर उसपर अपने आंसर या रिप्लाई कर सकता है किसी ब्लॉग पोस्ट और पेज पर जो भी अपने विचार व्यक्त करते है उससे ही कमेंट कहते है कमेंट बॉक्स के द्वारा कई सारे विजिटर कमेंट कर सकते है और अपने विचार व्यक्त कर सकते है |

WordPress site से Comments Disable क्यों करें

WordPress comments आपकी वेबसाइट की popularity दिखाती हैं, लेकिन वर्डप्रेस से comments को disable करने के निम्न लिखित कारण हो सकते हैं।

  • वर्डप्रेस साइट में केवल 10% comments genuine होती हैं। इनमे से ढेर सारे comments स्पैम हैं होते है। इसीलिए बहुत से Blog Owner अपने ब्लॉग पर comments को disable करना पसंद करते हैं।
  • यदि आपकी Small साइट है और उसपर पर कोई ब्लॉग सेक्शन नहीं है। केवल static pages (services, about us, contact आदि) है, तो comments box की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यदि आप announcements जैसे post को publish करते हैं और comments करने की अनुमति नहीं देना चाहते हैं। इन मामलों में, आप उन specific posts or pages पर comments को आसानी से disable कर सकते हैं।

दोस्तों हम आपको WordPress Tutorial देंगे  WordPress में comments कैसे disable करें। कृपया ये आर्टिकल पढ़ते रहे

WordPress site से Comments Disable कैसे करें

Disable Comments from a Specific Post

साइट पर किसी भी पोस्ट से comment deactivate करने के लिए, आपको उस पोस्ट को edit करना होगा।

उसके बाद Discussion Section पर Scroll कर जाए करें और Allow Comments को अनचेक करें।

अब, comment box उस specific post से deactivate हो जाएगी।

NoTE – यदि Discussion option में प्रदर्शित नहीं होती है, तो आपको Screen Options पर क्लिक करना होगा और यहां आपको Discussion option enable करना होगा।

Disable Comments from Multiple Post

अगर आप Multiple posts से comment को disable करना चाहते हैं,

आपको Post >> All Post >> Edit >> Apply करें पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक quick edit option खुल जाएगा।

Comment Drop Down बॉक्स में जाना होगा |

यहाँ दो ऑप्शन दिए गए है  Allow / Do Not Allow

यहां Do not Allow Select करे ।

अब comment box आपके चुने हुए posts से Disable हो जाएगी और विजिटर अब आपके आर्टिकल पर comment नहीं कर पायेंगे। लेकिन पुरानी comment पोस्ट पर दिखाई देगी।

Disable Comment from Future Post or Page

अपने Future Post or Page से WordPress comments को deactivate करने के लिए Settings >> Discussion पर क्लिक करें

और Allow people to post comments on new articles बॉक्स को uncheck करें।

Disable Comments on Date Base

यदि आप किसी निश्चित समय या डेट के बाद अपनी पोस्ट से comments deactivate करना चाहते हैं, तो Settings >> Discussion पर क्लिक करें और Automatically close comments on articles older than बॉक्स को चेक करें।

अब जब आप एक Post Publish करते हैं तो Post पर 14 दिन के बाद comments automatically deactivate हो जाएंगी।

Disable Comments in WordPress Pages and post Using plugin

सबसे पहले, अपनी साइट पर No Page Comment plugin को install और activate करें।

No Page Comment Plugin Configure करने के लिए Settings >> No Page Comment पर क्लिक करें।

यदि आप नए pages और post से comments box disable करना चाहते हैं, तो comments और trackbacks box को check करें।

इसके अलावा यदि आप सभी Old Post  और Pageसे कमेंट बॉक्स हटाना चाहते हैं, तो Disable All Comments और Disable All Trackbacks buttons पर क्लिक करें।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तों मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट ने आपको अपनी WordPress site से comments Disable आसानी से कर सकते है ।

Leave a Comment