जब भी आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग पर ट्रांसफर करते है, वर्डप्रेस website के सभी कंटेंट को इम्पोर्ट Import करने का एक बेहद आसान WordPress Import Method वर्डप्रेस में दी गयी है । जिससे आप अपने सभी कंटेंट को इम्पोर्ट कर सकते है
दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से, आपको बताऊंगा कि WordPress Website Content को एक होस्टिंग से Export और दूसरी होस्टिंग पर Import कैसे करें। यह एक आसान विधि है जिसमे कुछ क्लिक की जरूरत होती है । तो आईये देखते है…
WordPress में Content Import कैसे करे
जब आप अपनी वेबसाइट को एक होस्टिंग से दूसरी होस्टिंग में ट्रांसफर करते है या अपनी कंटेंट को एक वर्डप्रेस साइट से दूसरी वर्डप्रेस साइट पर ले जाते हैं, तो यह तरीका आपकी मदद कर सकता है।
लेकिन सबसे पहले , आपको अपनी पुरानी साइट के कंटेंट को Export करना होगा। इसके लिए आपको वर्डप्रेस इम्पोर्ट का उपयोग करना होगा ।
सबसे पहले आपको अपनी पुरानी साइट में Admin लॉग इन करें
अब आपके एडमिन डैशबोर्ड में बने टूल्स Tool मेनू में जाए Tool >> Export पर क्लिक करें और All content सेलेक्कट करें और फिर Download Export File पर Click करें। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

जब आप Download Export File पर क्लिक करेंगे, तो यह आपकी फाइल डाउनलोड करना शुरू कर देगा। इस फाइल का .xml एक्सटेंशन होता है ।
जब आपकी वेबसाइट का संपूर्ण कंटेंट कम्प्लीटली एक्सपोर्ट हो जाये तो…
अब, अपनी नई वर्डप्रेस साइट पर लॉगिन करें । Tool >> Import पर क्लिक करें और WordPress importer install करें।
इंस्टॉल करने के बाद Run Importer पर क्लिक करें ।
अब, अपलोड करने के लिए अपनी XML फ़ाइल चुनें, फिर Upload file and import पर क्लिक करें। जैसा की नीचे इमेज में बताया गया है ।

WordPress importer authors को Assign करने का Option प्रदान करेगा या आप प्रत्येक authors के पोस्ट के लिए एक नया Account बना सकते हैं।
अब Blog Post और Page से जुड़ी सभी Attachments images को Import करने के लिए Download and import file attachments जाँच करें। जिससे ये कन्फर्म हो जाये की सारा कंटेंट और इमेजेज पूरी तरह से इम्पोर्ट हो गयी है ।
इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े
- वर्डप्रेस में Theme कैसे Install करे
- वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी
- WordPress Site का Full Backup कैसे करे
- Two Factor Authentication वर्डप्रेस में कैसे Configure करे
- Web Push Notifications वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे ऐड करे
- Sticky Post क्या होती है और WordPress Site में किसी पोस्ट को Sticky Post कैसे Create करते है
- WordPress Themes को Cpanel के File Manager द्वारा कैसे Install करे
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद जरूरी प्लगइन इनस्टॉल करे
- WordPress वेबसाइट में SVG Images File Upload कैसे करे
- WordPress Blog में Live Chat Widget कैसे Add करे
- WordPress Website Blog की Theme को कैसे Check करें
इस तरह आप एक्सपोर्ट किये हुए वेबसाइट डाटा को एक होस्टिंग से दूसरी होस्टिंग पर आसानी से इम्पोर्ट कर सकते है । दोस्तो अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया शेयर करे और कमेंट करके बताये ।