दोस्तों आज कल कोरोना वायरस संकट पूरी दुनिया पर छाया हुआ है और बहुत सारे देश लॉक डाउन घोसित कर रखा है | जिसे ये महामारी और नहीं तेजी से नहीं फैले और अपने देश के अधिक से अधिक नागरिको की जान बचाई जा सके | कोरोना वायरस महामारी का डाटा न्यूज़ चैनल और वेबसाइट ने काउंटर लगा कर अपने अपने देश का कोरोना अपडेट हर मिनट में दे रहे है यहाँ तक की ढेर सारे न्यूज़ चैनेलो ने तो क्रिकेट मैच की तरह डेली का डाटा बता रहे है | जिससे लोगो में जागरूकता आरही है और वो इस महामारी की गम्भीरता से लेते हुए अपने देश के महामारी के नियमो का पालन करते हुए रह रहे है |
दोस्तों अगर आप अपनी WordPress वेबसाइट पर कोरोना वायरस से सम्बंधित डाटा डिस्प्ले करना चाहते है तो वर्डप्रेस पर ढेरसारी Corona Virus Plugin प्लगइन अवेलेबल है जिसका उपयोग करके आप Corona Virus Data को साइडबार या बैनर या फुटर पर डिस्प्ले कर सकते हो | कुछ अच्छी प्लगइन के बारे में मैं यहाँ बताने वाला हु जिसका उपयोग करके आप भी अपने देश का लाइव कोरोना डाटा Corona Virus Data अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते है |
Corona Virus Covid 19 Banner Plugin के द्वारा लाइव कोरोना वायरस डाटा डिस्प्ले कैसे करे
यह Plugin वेबसाइट WordPress Website पर COVID-19 नोटिस जोड़ने का त्वरित तरीका है | एक बहुत ही सरल प्लगइन है। यह मुफ्त प्लगइन एक स्टॉप-गैप समाधान प्रदान करने के लिए है, और अधिक पूर्ण-विशेषताओं वाले “बैनर” प्लगइन्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने का प्रयास नहीं करता है।
- यह प्लगइन अब शॉर्टकोड
[covid-data]
का उपयोग करके अतिरिक्त डेटा डिस्प्ले सुविधाएँ प्रदान करता है।
- आप देख सकते हैं कि दुनिया में कितने रोगीओं की पुष्टि, मृत या बरामद, और आपके द्वारा चुने गए देश या क्षेत्र में हैं।
- यह प्लगइन फ्री ऑफ़ कॉस्ट है
Corona Virus Covid 19 Banner Plugin Installation and Configuration
- सबसे पहले कोरोना वायरस कोविद 19 बैनर प्लगइन को इनस्टॉल और एक्टिवटे करे

- या डायरेक्ट लिंक – https://wordpress.org/plugins/corona-virus-covid-19-banner/
इसके बाद आप सेटिंग >>Corona Virus Banner पर जाये
Corona Virus Banner Setting
यह प्लगइन पांच Tab में आता है जिससे आप इसको अपनी साइट के डिज़ाइन के अनुसार कॉन्फ़िगर कर सकते है –
Diplay – डिस्प्ले होने वाले बैनर के टाइप को चुन सकते है जैसे banner, Leaderboard , Overlay

Option – आप यहाँ से इसका लुक फॉण्ट स्टाइल हैडिंग कलर आदि कॉन्फ़िगर कर सकते है
Data – यहाँ से आप अपने देश की को चुन सकते है जिसका कोरोना वायरस डाटा आप डिस्प्ले करना चाहते है

Preview -यहाँ सिलेक्टेड बैनर का प्रिवेव देख सकते है
About – यहाँ पर इस प्लगइन को बनाने वाली डेवलपर कंपनी की डिटेल्स देख सकते है
अंत में Save Setting सेव सेटिंग बटन पर क्लिक करे |
Corona Virus Covid 19 Banner Display
इसको डिस्प्ले करने के लिए आपको shortcode
[covid-data]
का उपयोग करना होगा आप इसको जहा Page or पोस्ट साइडबार या फुटर में डिस्प्ले करना शॉर्टकोडे का useकरे |