दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ WordPress website में favicon कैसे Add करें और कैसे अपनी website को एक खास पहचान दें। ये आपकी वेबसाइट की Identity और Brading के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है
किसी भी Website की एक unique identity होना बहुत जरूरी होता है अगर आपको उसे लोगों के बीच एक भरोसेमंद ब्रांड बनाना है और Popular करना चाहते है।
Google का कलरफुल “G” Symbol देख कर हमे पता चल जाता है की यह Google है | Facebook का Blue color में f symbol बहुत ही पॉपुलर है देख कर हमे पता चल जाता है की यह Facebook है ऐसे ही twitter का t logo देखकर हमे पता चलता है की यह twitter है। यूट्यूब का प्ले बटन देखकर हम समझ जाते है ये Youtube है |
फ़ेविकॉन क्या होता है – What Is Favicon Icon
Favicon एक छोटा सा icon होता है जो की website की Unique identity और Branding को शो करता है |
जिसकी size 512×512 pixel होती है | फ़ेविकॉन आइकॉन का एक्सटेंशन .ico होता है |
आप इसको सभी web browser के सबसे ऊपर website name के आगे देख सकते हैं। या फिर जब आप किसी site का bookmark add करते है तो वो Favicon Icon को आप देख सकते हैं।
popular websites के favicon

इंटरनेट पर अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए अपनी website को एक identity देना बहुत जरूरी है
तभी तो लोग आप पर भरोसा करेंगे, तभी आपकी website इंटरनेट पर अपनी एक अलग पहचान बना पाएगी।
WordPress Website में Favicon कैसे ऐड करते है
WordPress पर favicon add करने के लिए आपको कुछ special नहीं करना है आपको सिर्फ अपनी website का logo upload करना है और कुछ नहीं।
सबसे पहले तो अपनी wordpress site के लिए एक अच्छा सा Unique icon तैयार कर लीजिये
जिसकी size 512×512 pixel से ज्यादा ना हो। फ़ेविकॉन आइकॉन का एक्सटेंशन .ico हो |
दोस्तों मैं आप को बताना चाहता हूँ की ऑनलाइन कई सारी साइट फ्री में Favicon बनाने की सुविधा देती है | उन साइट्स पर अपना लोगो अपलोड करने के बाद वो Favicon Icon बना कर दे देती है और जिसकी size 512×512 pixel होती है | और फ़ेविकॉन आइकॉन का एक्सटेंशन .ico होता है |
उनको आप डाउनलोड करके अपनी साइट के फ़ेविकॉन आइकॉन के रूप में उसे कर सकते है
ऑनलाइन Favicon Icon बनाने की साइट की है
3. Icoconvert
यहाँ से आप Favicon Icon generate करके डाउनलोड करके अपनी साइट के Favicon icon के रूप में उसे कर सकते है
अब यह logo आपको अपनी wordpress site में upload करना है।
WordPress Website में Favicon Add करने के लिए 2 methods हैं
1. Direct WordPress Dashboard पर Favicon add करें
सबसे पहले आपको अपने dashboard पर Appearance » Customize » Site identity पर जाना है।
यहा आप site icon का option देख सकते हैं,
आपको बस select image पर क्लिक कर अपना brand icon upload करना है और save पर क्लिक करना है।
आपका favicon Icon add हो चुका है।
2. File manager के द्वारा favicon Icon Add करे
इस method में आपको सबसे पहले तो अपने Brand icon को ico format में convert करना है और उसको “favicon.ico” नाम देकर upload करना है।
ico में convert करने के लिए आप icoconvert.com पर जा सकते हैं।
सबसे पहले File manager open करें।
अब Public_html directory open कर वहाँ आपको favicon.ico file upload करना है।
वहाँ पहले से ही default favicon.ico file हो सकती है वो delete कर दीजिये और अपनी file upload करें
Upload करने के लिए Upload पर क्लिक करे और file select करे।
File upload होने के बाद आपका refresh करें, आप upload की गयी अपनी favicon.ico file देख सकते हैं।
इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े
- WordPress Site का Full Backup कैसे करे
- Two Factor Authentication वर्डप्रेस में कैसे Configure करे
- Web Push Notifications वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे ऐड करे
- Sticky Post क्या होती है और WordPress Site में किसी पोस्ट को Sticky Post कैसे Create करते है
- WordPress Themes को Cpanel के File Manager द्वारा कैसे Install करे
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद जरूरी प्लगइन इनस्टॉल करे
- WordPress वेबसाइट में SVG Images File Upload कैसे करे
- WordPress Blog में Live Chat Widget कैसे Add करे
- WordPress Website Blog की Theme को कैसे Check करें
दोस्तों इस तरह से आप भी अपनी wordpress site में favicon add कर सकते हैं और website को एक खास identity दे सकते हैं। इसकी वजह से लोगों का आपकी site पर faith भी बढ़ेगा और साथ में एक unique Identity भी आपकी site को इंटरनेट पर मिलेगी ।