WordPress वेबसाइट के लिए XML Sitemap कैसे बनाये

दोस्तों क्या आप अपनी वर्डप्रेस साइट के लिए XML Sitemap बनाना चाहते हैं? WordPress Sitemap बनाने के लिए Best WordPress Sitemap Plugin और टूल्स ढूंढ रहे है, तो आप सही जगह आये है । इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे, इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वर्डप्रेस साईट के लिए XML Sitemap कैसे बनाये।

Sitemap जैसा की नाम से ही पता चल रहा है, ये Site Map आपकी साइट का नक्शा मैप होता है । यह आपकी पूरी साइट का स्ट्रक्चर को बताता है। इससमे आपकी वेबसाइट के सारे Pages के लिंक होते है । Sitemap आपकी साइट crowling को इम्प्रूव करता है और सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को और अच्छे से crowl करने में मदद करता है जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी सुधरती है।

XML Sitemap क्या है

Sitemap एक  .xml फाइल होती है  जिसमे हमारी वेबसाइट की सारी information  होती है | जैसे कि  वेबसाइट पर कितने page  और कितने post  है, Website में images और बाकी media files  कहाँ  है इसके आलावा ये आपकी Post, Page कब अपडेट हुए है जैसी जानकारी भी होती है । xml sitemap फाइल के द्वारा सारी जानकारी सर्च इंजन crawales को देता है जब सर्च इंजिन्स के crawlers  आएं  तो website से इनफार्मेशन collect  करने में उन्हें कोई परेशानी न हो।

Different Types of Sitemaps

Sitemap मुख्यत दो प्रकार के ही होते हैं

  • HTML Sitemap (Hypertext Markup Language)
  • XML Sitemap (Extensible Markup Language)

वेबसाइट के लिए Sitemap क्यों जरूरी है

अगर आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग Improve करना चाहते है, तो XML Sitemap आपकी बहुत मदद कर सकता है। यह Google और अन्य सर्च इंजनों को आपकी वेबसाइट को बेहतर ढंग से क्रॉल करने और आपकी वेबसाइट Structure को आसानी से समझने में मदद करता है।

  • जिन websites का sitemap बना होता है, गूगल के crawlers उन websites का data आसानी से और जल्दी सारी information collect कर लेते  है। 
  • हमारे सभी pages गूगल सर्च इंजन में में index हो जायें।
  • हमारी WordPress साइट की आर्गेनिक रैंकिंग इनक्रीस हो।
  • यदि आपकी साइट बहुत बड़ी है, तो आपको Sitemap की आवश्यकता होगी। गूगल crawlers जल्दी से आपकी साइट crawl कर सके ।

WordPress के लिए XML Sitemap कैसे बनाएं

दोस्तों XML Sitemap बनाने के लिए कुछ बेस्ट प्लगइन्स और Tools के बारे में बताऊंगा जो आपको अच्छा लगे आप उसका उपयोग कर सकते है और अपनी साईट के लिए Sitemap बना सकते है।

1. Yoast SEO Plugin का उपयोग करके Sitemap कैसे बनाएं

Yoast WordPress plugin

Yoast एक बहुत ही पोपुलर WordPress SEO plugin है जो कई प्रकार की फीचर जैसे content analysis, meta keywords and description, google search console website verification, XML sitemaps, social features, rich snippets आदि प्रदान करता है।

यदि आप अपने ब्लॉग पर पहले से ही Yoast plugin का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसकी मदद से आसानी से XML Sitemap बना सकते हैं।

सबसे पहले, डैशबोर्ड में बने Yost Seo Section पर जाए जैसा की नीचे screenshot में बताया गया है

Yoast Seo Section

 इसके बाद , General >> Features >> XML Sitemaps >> ? पर क्लिक करें। आप नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया हैं।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे यह आपको XML Sitemap पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं।

xml Sitemap

अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार से URL को कॉपी करें। यह आपका Sitemap होगा और इस तरह दिखाई देगा,

https://yourwebsite.com/sitemap_index.xml

2. Jetpack का उपयोग करके Sitemap बनाएं

Jetpack WordPress Plugin

यदि आप पहले से ही अपनी साइट पर Jetpack plugin का उपयोग कर रहे हैं, तो आप आसानी से Jetpack की मदद से अपनी वर्डप्रेस साइट के लिए XML Sitemap बना सकते हैं।

Jetpack >> Settings >> Traffic पर जाएं और  Generate XML Sitemaps आप्शन को Enable करें। 

एक बार activate होने के बाद, Jetpack आपके लिए दो अलग-अलग साइटमैप बनाएगा: एक साइटमैप जो आपके सभी पोस्ट और पेज के लिए होगा, और एक News sitemap विशेष रूप से Google News के लिए।

3. Google XML Sitemaps प्लगइन का उपयोग करके Sitemap बनाएं

Google XML Sitemaps Plugin भी काफी पॉपुलर और useful वर्डप्रेस प्लगइन है । यह WordPress साइट के लिए जो XML Sitemap बनाता हैं जो आपकी साइट को fast Index और क्रॉल करने में Google, Bing, Yahoo और अन्य major search engines की मदद करता है।

Google XML Sitemap Plugin प्लगइन सभी प्रकार के WordPress pages को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, जब भी आप एक नया पोस्ट Publish करते हैं, तो यह सभी सर्च इंजन को Inform करता है।

इस प्लगइन को इनस्टॉल करना और कॉन्फ़िगर करना बहुत आसान है Google XML Sitemap Plugin को इनस्टॉल करें और Activate करें

इसके बाद आप Settings >> XML-Sitemap पर क्लिक करें। ये आपकी वेबसाइट के लिए xml sitemap generate कर देगा इसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स अधिकांश साइटों के लिए एकदम सही हैं। लेकिन अगर आप चाहे, तो इसे अपनी वेबसाइट के हिसाब से Customize कर सकते हैं।

नोट दोस्तों इस बात का ध्यान रखे किसी भी एक प्लगइन द्वारा ही अपनी वेबसाइट का साइट मैप बनाये अगर आप WordPress Sitemapके लिए दो या अधिक प्लगइन का उपयोग करेंगे तो ये आपकी वेबसाइट रैंकिंग के लिए अच्छा नहीं होगा और इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी इफ़ेक्ट पड़ सकता है

दोस्तों ऊपर बताये गयी किसी भी WordPress Sitemap Plugin प्लगइन से अपनी WordPress वेबसाइट पर Sitemap बना सकते है |

Leave a Comment