WP Database Reset प्लगइन क्या है
दोस्तों क्या आप अपनी WordPress website Reset करना चाहते हैं? कई सारे User अपनी WordPress वेबसाइट के डेटाबेस को रिसेट करना चाहते है अर्थात वो वर्डप्रेस डेटाबेस को मूल स्थिति में लाना चाहते है WordPress Databse Reset Plugin के द्वारा कर सकते है । इस प्लगइन के द्वारा Single click के साथ अपनी WordPress website को reset कर सकते हैं।
नोट: जब आप अपनी वर्डप्रेस साइट को WordPress Database Reset करेंगे, तो यह आपकी वेबसाइट को default WordPress installation की तरह कर देगा |
जो भी User अपनी WordPress website को reset करना चाहते हैं और default WordPress installation पर वापस जाना चाहते हैं।
इस आर्टिकल के द्वारा हम वर्डप्रेस WordPress website reset करने का सबसे आसान बताने जा रहा हूं।
इसे भी पढ़े –
WordPress में Unused Database Tables Delete कैसे करें
WordPress Website Reset कैसे करें ?
अपनी WordPress website reset करने के लिए आपको WP Database Reset प्लगइन इनस्टॉल करना पड़ेगा |यह एक बहुत पॉपुलर प्लगइन है इस प्लगइन के 80,000 से ज्यादा Active Install है |
सबसे पहले WP Database Reset प्लगइन को इनस्टॉल और activate करें।
Wp Databse Reset प्लगइन Activate करने के बाद यह आपके वर्डप्रेस साइट के Tools सेक्शन में Database Reset आप्शन जोड़ देगा।
अब हम इस Database Reset ऑप्शन के द्वारा WordPress website Databse reset कर सकते है ।
इसके लिए आपको, Tools >> Database Reset पर क्लिक करें।
इस प्लगइन को उपयोग करने में बहुत आसान है और आप Single click के साथ अपनी WordPress website को reset कर सकते हैं।
यहां Select All बटन पर क्लिक करें और यह confirm करने के लिए कि आप वास्तव में अपनी वेबसाइट रीसेट करना चाहते हैं, five-digit security code टेक्स्ट बॉक्स में टाइप फिर Reset Tables पर हिट करें।
यह कुछ मिनट का समय लेगा और आपको साइट के Home Page पर Redirect कर देगा।
इस प्रकार दोस्तों आपने अपनी WordPress website को सफलतापूर्वक Reset कर लिया है।
यदि आप WordPress Website Reset करने के बाद current theme और plugins को पुनः activate करना चाहते हैं | तो आपको सेटिंग पेज पर जाना होगा |
इसके अलावा यह प्लगइन आपको एक Specific database table चुनने की फैसिलिटी भी प्रोवाइड करती है ताकि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार WordPress Website को रीसेट कर कर सकते है |
इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े
- WordPress Site का Full Backup कैसे करे
- Two Factor Authentication वर्डप्रेस में कैसे Configure करे
- Web Push Notifications वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे ऐड करे
- Sticky Post क्या होती है और WordPress Site में किसी पोस्ट को Sticky Post कैसे Create करते है
- WordPress Themes को Cpanel के File Manager द्वारा कैसे Install करे
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद जरूरी प्लगइन इनस्टॉल करे
- WordPress वेबसाइट में SVG Images File Upload कैसे करे
- WordPress Blog में Live Chat Widget कैसे Add करे
- WordPress Website Blog की Theme को कैसे Check करें
यदि आप Single Click के साथ वर्डप्रेस वेबसाइट को default installation में रीसेट करना चाहते हैं, तो WordPress Database Reset प्लगइन एक बेस्ट प्लगइन है।